Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

S&P 500 में Tesla स्टॉक का रहा खराब प्रदर्शन, शेयर में और आ सकती है गिरावट

S&P 500 में Tesla स्टॉक का रहा खराब प्रदर्शन, शेयर में और आ सकती है गिरावट

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर 2024 की शुरुआत से ही फोकस में रहे हैं। कंपनी के शेयर में अभी तक 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट का असर एलन मस्क की संपत्ति पर भी देखने को मिल रहा है। कई विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के शेयर में और गिरावट आ सकती है।

S&P 500 में Tesla स्टॉक का रहा खराब प्रदर्शन

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) वर्तमान में सवालों के घेरों में घिरी है। इस साल कंपनी के शेयर (Tesla Share) में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला भविष्य में ऑटोमेकिंग का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में कंपनी के शेयर का खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ला पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
टेस्ला के शेयरों को मैग्निफ़िसेंट सेवन बेहेमोथ टेक शेयरों के हिस्से के रूप में भी घोषित किया गया था। वहीं 2024 में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। S&P 500 में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

टेस्ला के शेयर में लगभग 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि कंपनी के स्टॉक में और गिरावट आ सकती है।




क्यों गिर रहे हैं टेस्ला के शेयर

टेस्ला कंपनी सुरक्षा मुद्दों और रिकॉल से जूझ रही है। इस वजह से कंपनी का विकास भी धीमा हो गया है और अब कंपनी कटौती करने के लिए मजबूर हो गई है।

टेस्ला के शेयरों को लेकर वेल्स फ़ार्गो के विश्लेषक कॉलिन लैंगन ने एक रिपोर्ट जारी की है। वह अपनी रिपोर्ट में टेस्ला पर टिप्पणी करते हुए कहती है कि टेस्ला एक विकासशील कंपनी है जिसका कोई विकास नहीं है।



रिपोर्ट में टेस्ला के शेयरों पर कहा गया है कि इस साल टेस्ला के स्टॉक सपाट रहेंगे और वर्ष 2025 में एक बार फिर से कंपनी के शेयर में गिरावट आएगी।

कई विश्लेषकों ने कहा है कि टेस्ला के लिए चिंताएं बढ़ गई है क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) की मांग कम हो गई है और ग्लोबल मार्केट में चीन ने ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी ले ली है।

वर्ष 2021 में टेस्ला के स्टॉक 407 डॉलर प्रति शेयर पहुंच गए थे। यह अभी तक का उच्चतम स्तर है। रिपोर्ट में टेस्ला के शेयर प्राइस (Tesla Share Price) को 200 डॉलर से घटाकर 125 डॉलर कर दिया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]