Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस की PC: पीसीसी चीफ दीपक बैज लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कुछ दिन पहले SBI शाखाओं के सामने किया था धरना प्रदर्शन

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस की PC: पीसीसी चीफ दीपक बैज लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कुछ दिन पहले SBI शाखाओं के सामने किया था धरना प्रदर्शन

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सभी संभागों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कांग्रेस की PC में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कई खुलासे किए जाएंगे।



रायपुर- इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सभी संभागों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। PCC चीफ दीपक बैज यह कॉन्फ्रेंस लेने वाले हैं। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कांग्रेस की PC में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कई खुलासे किए जाएंगे।

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कयास लगा रही है कि, कुछ न कुछ हंगामा या प्रदर्शन करके भाजपा को हरा देगी। इसी कड़ी में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस ने 6 और 7 मार्च को धरना प्रदर्शन किया था। SBI शाखाओं यह प्रदर्शन किया गया था। AICC के निर्देश पर सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया था। इलेक्टोरल बांड की जानकारी छिपाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया है।

दानकर्ताओं का नाम उजागर करने की मांग

बता दें, एसबीआई से इलेक्टोरल बॉन्ड के दानकर्ताओं का नाम उजागर करने की मांग की जा रही है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी इस मामले पर कहा था कि, सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड बैन किया था। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, लोकतंत्र में किसने, किस पार्टी को, कितना पैसा दिया इस बारे में सबकुछ जनता को पता होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश दिया था कि, 6 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड दानकर्ताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं, हालांकि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का वक्त मांगा है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एसबीआई यह डाटा सार्वजनिक नहीं कर पा रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]