Munmun Dutta और राज अनादकट की सगाई की खबरों के बीच सामने आई ये तस्वीर, लोग बोले- पहले ही हो गई थी इनकी शादी!
Munmun Dutta और राज अनादकट की सगाई की खबरों के बीच सामने आई ये तस्वीर, लोग बोले- पहले ही हो गई थी इनकी शादी!
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबर जंगल में आग की तरह फैली हुई है। हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दोनों एक्टर्स ने बयान जारी कर खंडन कर दिया है। फिर सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब बबीता जी और टप्पू की एक पुरानी फोटो सामने आई है।
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबर जंगल में आग की तरह फैली हुई है। हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दोनों एक्टर्स ने बयान जारी कर खंडन कर दिया है। फिर सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब बबीता जी और टप्पू की एक पुरानी फोटो सामने आई है।
वायरल हुई 'बबीता जी' और 'टप्पू' की पुरानी फोटो
सिटकॉम टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक कई बार चर्चा बटोर चुका है। विवादों के कारण शो अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। अब एक बार फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' खबरों में बना हुआ है। इस बार शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्त यानी 'बबीता जी' और राज अनादकट यानी 'टप्पू' को लेकर हैरान करने वाली खबर सुनने को मिली।
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई कि दोनों ने सगाई कर ली है। ऐसे में फैंस के होश उड़ गए।
एक्टिव हुआ सोशल मीडिया
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों स्टार्स को बयान जारी करना पड़ा। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट दोनों की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई खबरें झूठी निकलने के बाद अब 'बबीता जी' और 'टप्पू' की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देख लोगों ने कह दिया कि दोनों की शादी पहले ही हो चुकी है।
जेठालाल और अय्यर पर बने मीम
दरअसल, मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया। ऐसे में दोनों को लेकर खूब मीम भी वायरल हुए। कुछ में झेठा लाल तो कुछ में अय्यर पर जोक बनाया गया। ऐसे ही एक और तस्वीर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सामने आई है। इस फोटो में नन्हें 'टप्पू' को 'बबीता जी' हल्दी लगाते हुए नजर आ रही हैं।
वायरल हुए 'टप्पू' और 'बबीता जी' की पुरानी फोटो
'बबीता जी' और 'टप्पू' की ये फोटो तब की है जब शो में 'टप्पू' की शादी करवाई जा रही थी। एक्स को फोटो शेयर करते फैंस ने कमेंट करते हुए कहा- "बहुत पहले ही हो गई शादी।" मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहों के बीत 'बबीता जी' और 'टप्पू' का ये फोटो वायरल हो रहा है।
सिटकॉम टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक कई बार चर्चा बटोर चुका है। विवादों के कारण शो अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। अब एक बार फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' खबरों में बना हुआ है। इस बार शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्त यानी 'बबीता जी' और राज अनादकट यानी 'टप्पू' को लेकर हैरान करने वाली खबर सुनने को मिली।
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई कि दोनों ने सगाई कर ली है। ऐसे में फैंस के होश उड़ गए।
एक्टिव हुआ सोशल मीडिया
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों स्टार्स को बयान जारी करना पड़ा। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट दोनों की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई खबरें झूठी निकलने के बाद अब 'बबीता जी' और 'टप्पू' की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देख लोगों ने कह दिया कि दोनों की शादी पहले ही हो चुकी है।
जेठालाल और अय्यर पर बने मीम
दरअसल, मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया। ऐसे में दोनों को लेकर खूब मीम भी वायरल हुए। कुछ में झेठा लाल तो कुछ में अय्यर पर जोक बनाया गया। ऐसे ही एक और तस्वीर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सामने आई है। इस फोटो में नन्हें 'टप्पू' को 'बबीता जी' हल्दी लगाते हुए नजर आ रही हैं।
वायरल हुए 'टप्पू' और 'बबीता जी' की पुरानी फोटो
'बबीता जी' और 'टप्पू' की ये फोटो तब की है जब शो में 'टप्पू' की शादी करवाई जा रही थी। एक्स को फोटो शेयर करते फैंस ने कमेंट करते हुए कहा- "बहुत पहले ही हो गई शादी।" मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहों के बीत 'बबीता जी' और 'टप्पू' का ये फोटो वायरल हो रहा है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :