Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ड्यूटी पर तैनात IPS ऑफिसर को मंत्री के काफिले ने मारी टक्कर

ड्यूटी पर तैनात IPS ऑफिसर को मंत्री के काफिले ने मारी टक्कर

Telangana भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एएसपी परितोष पंकज उस समय घायल हो गए जब मंत्री के काफिले में सवार एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी से टकराते ही वह जमीन पर गिर गए। हालांकि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Telangana: ड्यूटी पर तैनात IPS ऑफिसर को मंत्री के काफिले ने मारी टक्कर, वायरल हुआ वीडियो (फोटो PTI)

HIGHLIGHTSमंत्री श्रीधर बाबू के काफिले ने आईपीएस अधिकारी परितोष पंकज को टक्कर मारी
कार की चपेट में आने से घायल हुए आईपीएस अधिकारी परितोष पंकज


पीटीआई, हैदराबाद। Telangana IPS Officer Accident: तेलंगाना सरकार में मंत्री श्रीधर बाबू के काफिले ने आईपीएस अधिकारी परितोष पंकज को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि वह मामूली रुप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंत्री के काफिले में मौजूद गाड़ी ने IPS को मारी टक्कर

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एएसपी परितोष पंकज उस समय घायल हो गए, जब मंत्री के काफिले में सवार एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी से टकराते ही वह जमीन पर गिर गए।


एएसपी को अस्पताल में कराया भर्ती

हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना सरकार में मंत्री श्रीधर बाबू का एक कार्यक्रम था। एएसपी परितोष पंकज उनके कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर ही तैनात थे, जब यह हादसा हुआ।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]