Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Imtiaz Ali ने खोला राज, बताया- 'अमर सिंह चमकीला' के लिए क्यों जरुरी थे परिणीति और दिलजीत

Imtiaz Ali ने खोला राज, बताया- 'अमर सिंह चमकीला' के लिए क्यों जरुरी थे परिणीति और दिलजीत

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस मूवी में परिणीति और दिलजीत क्यों जरुरी थे।


परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली

HIGHLIGHTSजल्द रिलीज होने वाली है 'अमर सिंह चमकीला'
इम्तियाज ने फिल्म से जुड़ी बातें की शेयर
बताया क्यों परिणीति और दिलजीत को ही किया कास्ट

 'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'रॉकस्टार' समेत कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली अब अपनी एक और मूवी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' है। इस मूवी में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ दिखाई देने वाले हैं।

अब इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों परिणीति और दिलजीत इस फिल्म के लिए जरुरी थे। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

इम्तियाज ने बताई फिल्म से जुड़ी कई बातें


परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में यह खुलासा किया कि इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला का हिस्सा बनने का एक मुख्य कारण यह भी था कि उन्हें इसमें करीब 15 गाने गाने को मिलेंगे। अब इम्तियाज ने भी यह बताया है कि दिलजीत और परिणीति ने फिल्म में कई गानों में अपनी आवाज दी है।

न्यूज 18 से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'मेरे लिए उन अभिनेताओं को कास्ट करना अनिवार्य था, जो गायक भी हों। उनके लिए लाइव गाना जरूरी था। उनके बिना ये फिल्म संभव नहीं होती। ऐसा नहीं है कि दिलजीत ने परिणीति की तरह ज्यादा ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन वह लाइव सिंगिंग करते हैं और इसके आदी हैं'।

इसके आगे उन्होंने कहा, 'इन दोनों ने गाने को लाइव गाकर रिकॉर्ड किया। इसके पीछे वजह यह है कि मैंने कभी किसी शॉट के दौरान गायकों को लाइव गाते हुए नहीं देखा। मैंने सोचा कि यदि लाइव सिंगिंग काम नहीं करती है, तो हम हमेशा रिकॉर्ड किए गए संस्करण का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे प्लेबैक के रूप में उपयोग कर सकते हैं जैसा कि हम आमतौर पर करते हैं'।

बता दें कि दिलजीत और परिणीति स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]