Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम Hina Khan को हुई गंभीर बीमारी, बढ़ी फैंस की चिंता दिया ये सुझाव

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम Hina Khan को हुई गंभीर बीमारी, बढ़ी फैंस की चिंता दिया ये सुझाव

Hina Khan टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं। स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहू बनने से लेकर हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 में अपने व्यक्तित्व से दर्शकों का खूब दिल जीता है। अब हाल ही में हिना खान ने रमजान के महीने में बताया कि वह Gastroesophageal Reflux नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं हिना खान 
HIGHLIGHTSइस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं हिना खान
हिना खान ने फैंस को दी अपनी बीमारी की जानकारी
हिना खान की बात से बढ़ी फैंस की चिंता

 स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में मशहूर हुईं हिना खान आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। टीवी शो से तो उन्होंने दूरी बनाई हुई है, लेकिन वह रियलिटी शोज में अपीरियंस और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज करती रहती हैं।

हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में भी फैंस संग शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में हिना खान ने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बीमारी से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं हिना खान

हिना खान ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में हिना खान ने अपने हाथ में छुआरा रखा हुआ है।

फोटो को शेयर करने के साथ ही रमजान के महीने में ही एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में फैंस को जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन शेयर करते हुए लिखा,

"मुझे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) जैसी गंभीर बीमारी है। दुर्भाग्यवश रमजान में इसकी समस्या और ज्यादा बढ़ गयी है। अगर मैं फास्ट कंटीन्यू करती हूं तो मेरी मां ने कहा इसमें अजवा खजूर मददगार साबित हो सकते हैं। क्या आप लोग कोई घरेलू नुस्खे का सुझाव दे सकते हैं, जिससे मुझे इससे आराम मिल सकें"।
कमेन्ट बॉक्स में यूजर्स ने दिए हिना खान को सुझाव

हिना खान के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस चिंतित हो उठे। हर किसी ने उन्हें सुझाव देना शुरू कर दिया। एक फैन ने उन्हें सुझाव देते हुए लिखा, "इफ्तार के बाद आप दही-वडा खा लो उसमें योगार्ट मिलाकर, ये आपकी बहुत मदद करेगा"।



दूसरे यूजर ने लिखा, "जीरे पाउडर, सौफ और अजवाइन को पानी में मिलाकर पूरा दिन पीजिये"। अन्य यूजर ने लिखा, "आप गर्म पानी के साथ सौफ को चबाए और सेब की सहरी खाएं"।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]