Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

GT को लगा एक और करारा झटका, Shami के बाद लीग से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

GT को लगा एक और करारा झटका, Shami के बाद लीग से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि रॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर भी उत्साहित थे। रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। बता दें कि इससे पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं।
Gujarat Titans: युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज इस सीजन से बाहर हो गए हैं। 
HIGHLIGHTSरॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है: आशीष नेहरा
रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं

 Gujarat Titans। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज इस सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि 3 मार्च को रॉबिन का बाइक एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में रॉबिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे। गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ में खरीदा था।

गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा,"रॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है।" "यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर भी उत्साहित थे।"

शुभमन गिल करेंगे गुजरात टीम की कप्तानी

रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। बता दें कि इससे पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की जगह इस सीजन शुभमन गिल कप्तानी करेंगे।
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]