मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आइसर भोपाल के इंस्टिट्यूशन-डे पर दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आइसर भोपाल के इंस्टिट्यूशन-डे पर दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान सुरेन्द्र पाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान भोपाल के इन्स्टीट्यूशन-डे का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य भारत क्षेत्र का प्रतिष्ठित संस्थान उच्च शिक्षा के स्तर पर मौलिक विज्ञान में अनुसंधान को सम्मिलित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कर रहा है। संस्थान का यह अवदान आम आदमी के जीवन को सरल बनाने में सहायक होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान निश्चित ही वैश्विक स्तर पर उपलब्धियां और प्रतिष्ठा अर्जित करेगा। भोपाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
Post A Comment
No comments :