Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जिसमें चर्चा होने के बाद शाम तक लिस्ट आ जाएगी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जिसमें चर्चा होने के बाद शाम तक लिस्ट आ जाएगी।


लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस काफी दिनों से बची हुई 5 सीटों पर दूसरी सूची जारी करने पर मंथन कर रही है। हालांकि कल कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद कांग्रेस दूसरी सूची पेश करेगी।

पीसीसी चीफ ने क्या कहा

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मुंबई दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि, कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जिसमें चर्चा होने के बाद शाम तक लिस्ट आ जाएगी। आने वाले समय में नए चेहरों को भी मौका दिया जाएगा। सिर्फ बस्तर का सवाल नहीं है, 11 लोक सभा सीटों का सवाल हैं, युवा चेहरों के साथ ही नए और मजबूत चेहरों को मौका दिया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत मुंबई के दौरे पर

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत मुंबई गए हुए हैं। इसी बीच मीडियो से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। छत्रपति शिवाजी पार्क मुंबई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमें पूरा विश्वास है, इस न्याय यात्रा के जरिए युवाओं के लिए और किसानों के लिए जो कुछ भी भारत के जन से निकला है, उसे राहुल गांधी जी ने पूरी तरह समझ लिया है। राहुल गांधी अपना विशेष वक्तव्य देंगे, भारत जो जोड़ने के जरिए भारत को न्याय दिलाने का काम कांग्रेस ने किया है और आगे भी करती रहेगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]