Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ये एक्ट्रेस, इन हसीनाओं ने दिखाया फैशन का जलवा

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ये एक्ट्रेस, इन हसीनाओं ने दिखाया फैशन का जलवा

Oscars Awards 2024 Red Carpet 96वें एकेडमी अवॉर्ड 2024 सभी के लिए बेहद खास रहा। 10 मार्च को हुए अवॉर्ड फंक्शन में ब्रैडली कूपर से लेकर एमा स्टोन ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर अपने बेस्ट लुक में दिखाई दिए। तो वहीं बार्बी एक्ट्रेस Margot Robbie पिंक छोड़ ऐसे आउट फिट में दिखीं। वैनेसा हजेंस ने फैंस को इस खास मौके पर खास लुक के साथ प्रेग्नेंसी की जानकारी दी।


इन हसीनाओं ने ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
HIGHLIGHTS96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा
एमा स्टोन से लेकर ब्रैडली कूपर और बार्बी एक्ट्रेस का फैशन गेम रहा हाई
वैनेसा हजेंस ने ऑस्कर के रेड कार्पेट पर फैंस के साथ शेयर की खुशी

 Oscars 2024 red carpet fashion: एकेडमी अवॉर्ड्स उन लोकप्रिय पुरस्कारों में से एक हैं, जिसका हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ ऑडियंस को भी बड़ी ही बेसब्री से रहता है। ओपेनहाइमर से लेकर एनॉटमी ऑफ अ फॉल जैसी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को इस बार 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला।

ऑस्कर अवॉर्ड्स की सबसे खास बात ये है कि फैंस सिर्फ यही नहीं जानना चाहते कि कौन सी फिल्म और एक्टर्स को अवॉर्ड मिला, बल्कि ये भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि किस स्टार का रेड कार्पेट पर फैशन गेम अप रहा और किसने अपने लुक से हैरान किया।

चलिए फटाफट देखते हैं कि 10 मार्च को हुए 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में किन हॉलीवुड स्टार्स का रेड कार्पेट लुक देख फैन्स ने अपनी सांस थामी और किसका फैशन देख अपना सिर पकड़ा।
वैनेसा हजेंस ने फुल गाउन में किया बेबी बंप फ्लॉन्ट

फिल्म 'थर्टीन' (Thirteen) से साल 2003 में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस 35 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। एकेडमी अवॉर्ड्स के खास मौके पर उन्होंने फुल ब्लैक रंग का गाउन पहना, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

जल्द मां बनने जा रहीं वैनेसा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके लुक को और भी निखार रहा है। 'हाई स्कूल म्यूजिकल' एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ गले में डायमंड का नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में रिंग के साथ कंप्लीट किया।


एमा स्टोन से लेकर बिली इलिश ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज

96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, तो वही पुअर थिंग्स एक्ट्रेस एमा स्टोन ( Emma Stone) लुई वुइटन पेल मिंट की व्हाइट रंग के गाउन में बला की खूबसूरत लगीं। उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन के साथ गले में नेकलेस पहना था।



उनका ये सिंपल लुक उनकी खूबसूरती को रेड कार्पेट पर निखार रहा था। 1995 से फिल्म 'क्लूलेस' के प्रेपी स्टाइल में नजर आईं अमेरिकन सिंगर ऑस्कर के रेड कार्पेट पर ब्लैक रंग के ब्लेजर के साथ हाई नैक टॉप, स्कर्ट में बेहद स्टाइलिश लगीं। उन्होंने व्हाइट सॉक्स के साथ ब्लैक हील शूज से अपने इस लुक को और भी शानदार बनाया।


पिंक छोड़ 'बार्बी' एक्ट्रेस ने चुना ये आउटफिट

ओपेनहाइमर के अलावा अगर बीते साल कोई हॉलीवुड फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में रही, तो वह थी 'बार्बी' मार्गोट रोबी, जो एकेडमी अवॉर्ड 2024 का न सिर्फ हिस्सा बनीं, बल्कि रेड कार्पेट पर अपने अलग अंदाज से फैंस को भी दीवाना बना दिया। मार्गोट रोबी उर्फ बार्बी ने इस बार पिंक छोड़ ब्लैक रंग का आउटफिट चुना।



ब्लैक शिमरी गाउन के साथ उन्होंने सिर्फ गोल्ड और डायमंड का बैंगल कैरी किया, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इसके अलावा उनके को-स्टार रयान गोसलिंग अपनी बार्बी को मैच करते हुए 'केनेर्जी' के शिमरी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे।


इन स्टार्स का फैशन गेम भी रहा हाई

इन सभी स्टार्स के ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट के लिए 'बार्बी' एक्ट्रेस अमेरिका फेरेरा ने पिंक शिमरी गाउन चुना, तो वहीं दा' वाइन जॉय रैंडोल्फ (Da'Vine Joy Randolp)हर बार की तरह इस बार भी अपने फैशन से सबको हैरान करती दिखीं। उन्होंने एकेडमी अवॉर्ड 2024 के लिए शिमरी पेरीविंकल ड्रेस चुनी, जिसमें पोम-पोम स्लीव्स थीं और एक लॉन्ग ट्रेन थी।



उन्होंने ऑस्कर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। लिली ग्लैडस्टोन इस मौके पर ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, तो वहीं फ्लोरेंस पुग ने सिल्वर रंग का आउटफिट इस खास मौके के लिए चुना।



इन सितारों के अलावा एरियाना ग्रांडे, मिशेल योह, एमिली ब्लंट, ब्रेडले कूपर, रेमी यूसुफ, ग्रेटा गेरविग जैसे कई सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जादू बिखेरा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]