Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, मंडे टेस्ट में गिरा 'शैतान' का बिजनेस

मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, मंडे टेस्ट में गिरा 'शैतान' का बिजनेस

मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। धीरजलाल शाह के भाई ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर को कोविड हुआ था जिसके बाद उनके शरीर के बाकी अंगों में दिक्कत शुरू होने लगी थी। इसके अलावा दूसरी बड़ी खबर बॉक्स ऑफिस से आ रही है।
मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार की सुबह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया। धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख शाह ने जानकारी दी कि मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां 11 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' चर्चा में बनी हुई है। वीकेंड पर शानदार बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट में फिल्म को झटका खाना पड़ा। 

मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख शाह ने जानकारी दी कि मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां 11 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया। हंसमुख शाह ने बताया कि प्रोड्यूसर को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनके शरीर के बाकी अंगों में दिक्कत शुरू होने लगी और हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। 


मंडे टेस्ट में घबराया 'शैतान'

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) ने आते ही थिएटर्स पर कब्जा जमा लिया। फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले। हॉरर से ज्यादा 'शैतान' का साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट दर्शकों को पसंद आया। हालांकि, मंडे टेस्ट (Shaitaan Box Office Collection Day 4) में फिल्म के बिजनेस को थोड़ा झटका खाना पड़ गया। 'शैतान' अपने ट्रेलर रिलीज से ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया। फिर भी 'शैतान' को देखने थिएटर्स में भीड़ जुट गई।
बॉक्स ऑफिस पर टूटी 'आर्टिकल 370' की कमर

दो फीमेल लीड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि ने पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल-370' की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370 Box Office) की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार हुई थी। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म जमकर पैसा कमा लेगी। यामी गौतम की इस फिल्म पर शैतान की रिलीज का असर होगा, ये तो हम जानते थे, लेकिन एक दिन में इस फिल्म का बिजनेस करोड़ों से सीधा लाखों में पहुंच जाएगा, इसकी उम्मीद शायद फैंस को नहीं होगी। 
जरूरतमंद बच्चों को इग्नोर करने पर ट्रोल हुईं मीरा राजपूत

मीर राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार वाइफ है। शाहिद कपूर के साथ शादी करने के साथ ही मीरा राजपूत ने मीडिया का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। हर बड़े इवेंट में मीरा राजपूत नजर आती हैं और ध्यान खींचती हैं। मीरा राजपूत यूं तो अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा बटोरती हैं, लेकिन इस बार अपनी हरकत के लिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। 


डूबने के करीब पहुंचा 'लापता लेडीज' का बिजनेस

'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को रिलीज हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। फिर भी फिल्म का बिजनेस परेशान करने वाला है। 'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म की पब्लिसिटी भी बराबर की जा रही है, लेकिन थिएटर्स तक दर्शक खींच कर लाना 'लापता लेडीज' के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]