Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

गाजा में क्यों नहीं बन रही युद्धविराम पर बात? हमास प्रमुख ने बताई वजह; इजरायल पर लगाए गंभीर आरोप

गाजा में क्यों नहीं बन रही युद्धविराम पर बात? हमास प्रमुख ने बताई वजह; इजरायल पर लगाए गंभीर आरोप

Israel-Hamas War रमजान के पवित्र महीने का आगाज होते ही हमास प्रमुख ने एक बार फिर गाजा में युद्धविराम की मांग पर जोर दिया है। उन्होंने कई दौर की वार्ता के विफल होने के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि हमास इजरायल के साथ फिर से बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन इजरायल के कारण युद्धविराम बार-बार विफल हो रही है।

Israel-Hamas War: गाजा में क्यों नहीं बन रही युद्धविराम पर बात?
HIGHLIGHTSहमास प्रमुख ने इजरायल पर लगाया आरोप।
हमास प्रमुख बोले- हम अभी भी हैं युद्धविराम वार्ता के लिए तैयार
इजरायल की वजह से विफल हुई युद्धविराम वार्ता- हमास

 इजरायल और हमास के बीच पिछले महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। हालांकि, अब तक ये युद्ध समाप्त नहीं हो पाया है। इस बीच हमास प्रमुख ने एक बार फिर गाजा में युद्धविराम की मांग पर जोर दिया है।

इजरायल के साथ बातचीत के लिए तैयार है हमास

हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने रविवार को कहा कि हम गाजा में युद्धविराम के समझौते को पूरा करने के लिए इजरायल के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में युद्धविमार को लेकर कई बार मध्यस्थता विफल रही है। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि गाजा में युद्धविराम के लिए किसी भी समझौते पर बात नहीं बनने के लिए इजरायल की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बावजूद हम युद्धविराम पर बातचीत जारी रखने के लिए तैयार हैं।

हनियेह ने इजरायल पर लगाया आरोप


हनियेह ने इजरायल पर आरोप लगाया कि वह एक समझौते के लिए हमास की शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि हमास एक स्थायी युद्धविराम चाहता है। इसके तहत गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी, विस्थापित गाजावासियों की उनके घरों में वापसी और उन क्षेत्रों में मानवीय सहायता पहुंचाई जाए, जहां स्थिति काफी खराब है।
कई दौर की वार्ता रही विफल

बता दें कि सऊदी अरब समेत कई देशों में रविवार को रमजान का चांद नजर आ गया गया है। 11 मार्च से कई देशों में रमजान का आगाज हो रहा है। हालांकि, उम्मीद थी कि रमजान से पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर बात बन जाए, लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद भी इस समझौते पर बात नहीं बन सकी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]