Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'इस मामले पर हम सीरियस हैं', आतंकी पन्नू के मामले पर अमेरिका ने भारत से की ये गुजारिश

इस मामले पर हम सीरियस हैं', आतंकी पन्नू के मामले पर अमेरिका ने भारत से की ये गुजारिश

अमेरिका ने आरोप लगाया है कि गुप्ता एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम कर रहा था और न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले पन्नू को मारने के लिए एक हत्यारे को 100000 अमेरिकी डॉलर देने पर सहमत हुआ था। आरोपों की जांच के लिए भारत पहले ही एक जांच समिति गठित कर चुका है। न्याय विभाग ने आगे कहा कि इस मामले पर भारत ने भी उचित कदम उठाया है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले के मुद्दे को अमेरिका ने फिर उठाया।
HIGHLIGHTSनिखिल गुप्ता पर अमेरिका ने लगाया हत्या कराने का आरोप
भारत से गुजारिश करेंगे कि वो इस मामले पर जल्द कार्रवाई करे: अमेरिका

 खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश के मामले पर अमेरिका ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। बाइडन प्रशासन ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश के पीछे के लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए अमेरिका, भारत के साथ काम कर रहा है।

पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय नागरिक, निखिल गुप्ता पर संघीय अभियोजकों द्वारा पन्नून की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया था, जिसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।

अमेरिका ने क्या लगाए आरोप?

अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि गुप्ता एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम कर रहा था और न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले पन्नू को मारने के लिए एक हत्यारे को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर देने पर सहमत हुआ था। आरोपों की जांच के लिए भारत पहले ही एक जांच समिति गठित कर चुका है।
न्याय विभाग ने भारत से उचित कार्रवाई की मांग की

बुधवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से कहा, "दोनों देशों के बीच यह एक गंभीर मुद्दा है। न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार में काम करने वाले किसी व्यक्ति के आदेश पर एक भारतीय नागरिक ने अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक को मारने का प्रयास किया है। हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं।

न्याय विभाग ने आगे कहा कि इस मामले पर भारत ने भी उचित कदम उठाते हुए जांच समिति का गठन किया है। हम भारत से गुजारिश करेंगे कि वो इस मामले पर जल्द और प्रार्दशिता के साथ कार्रवाई करे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]