सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतकर भाई-बहन की इस जोड़ी ने किया कमाल, टूटा 87 साल का ये रिकॉर्ड
सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतकर भाई-बहन की इस जोड़ी ने किया कमाल, टूटा 87 साल का ये रिकॉर्ड
96th Academy Awards के लिए ऑस्कर विनर्स की घोषणा हो चुकी है। यह समारोह लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था जिसका प्रसारण भारत में 11 मार्च की सुबह 4 बजे से किया गया। इस बार किसी ने पहला ऑस्कर जीता तो किसी ने एक बार से ज्यादा ये अवॉर्ड जीतने के साथ ही हिस्ट्री क्रिएट कर दी।
ऑस्कर विनर्स बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल
HIGHLIGHTSऑस्कर अवॉर्ड 2024 के विनर्स की हुई घोषणा
सिलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर
बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल को बेस्ट सॉन्ग के लिए मिला अवॉर्ड
Oscar Awards 2024: दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स पर सबकी नजरें रहती हैं। इस बार का 96वां एकेडमी अवॉर्ड (Academy Award) कई मायनों में खास और अलग रहा है। इसकी एक वजह हैं विनर्स। इस बार कई लोगों को पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया, तो वहीं कुछ ने इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
ऑस्कर अवॉर्ड्स में भाई-बहन ने रचा इतिहास
96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के कई खास लम्हों में से एक लम्हा ऑस्कर विनिंग सिब्लिंग्स बिली इलिश (Billie Eilish) और फिनेस ओकोनेल (Finneas O'Connell) का रहा। इन्होंने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड जीता, बल्कि 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही हो।
दूसरी बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट सॉन्ग की श्रेणी में कई धुरंधर सिंगर्स और सॉन्ग राइटर नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में बाजी मारी है 22 साल की बिली इलिश और 26 वर्षीय फिनेस ओकोनेल ने। उन्हें 'बार्बी' फिल्म के 'वॉट वॉज आई मेड फॉर' के लिए ऑस्कर मिला है। 96वां एकेडमी अवॉर्ड जीतने के साथ ही बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल ने अंडर 30 या सबसे कम उम्र में दो बार ऑस्कर जीतने का इतिहास रच दिया है। इसके पहले यह अवॉर्ड 28 की उम्र में लूसी रेनर को मिला था।
अवॉर्ड जीत कर इमोशनल हुईं बिली इलिश
ऑस्कर जीतने के बाद अपनी स्पीच में बिली इलिश ने इमोशनल स्पीच दी। उन्होंने इसका श्रेय हर उस शख्स को दिया, जिसने फिल्म बनाने में मेहनत की और उससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया। बता दें कि 2021 में उन्हें जेम्स बॉन्ड थीम सॉन्ग 'नो टाइम टू डाई' के लिए बिली और फिनेस की जोड़ी ने ऑस्कर जीता था।
बेस्ट सॉन्ग के नॉमिनेशन्सआई एम जस्ट केन (मार्क रॉनसन, एंड्रयू व्याट)
इट नेवर वेंट अवे (डैन विल्सन, जोनाथन बैटिस्टे)
वाहजहजह (स्कॉट जॉर्ज)
द फायर इन्साइड (डायने वारेन)
वॉट वॉज आई मेड फॉर (बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल)
96th Academy Awards के लिए ऑस्कर विनर्स की घोषणा हो चुकी है। यह समारोह लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था जिसका प्रसारण भारत में 11 मार्च की सुबह 4 बजे से किया गया। इस बार किसी ने पहला ऑस्कर जीता तो किसी ने एक बार से ज्यादा ये अवॉर्ड जीतने के साथ ही हिस्ट्री क्रिएट कर दी।

HIGHLIGHTSऑस्कर अवॉर्ड 2024 के विनर्स की हुई घोषणा
सिलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर
बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल को बेस्ट सॉन्ग के लिए मिला अवॉर्ड
Oscar Awards 2024: दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स पर सबकी नजरें रहती हैं। इस बार का 96वां एकेडमी अवॉर्ड (Academy Award) कई मायनों में खास और अलग रहा है। इसकी एक वजह हैं विनर्स। इस बार कई लोगों को पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया, तो वहीं कुछ ने इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
ऑस्कर अवॉर्ड्स में भाई-बहन ने रचा इतिहास
96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के कई खास लम्हों में से एक लम्हा ऑस्कर विनिंग सिब्लिंग्स बिली इलिश (Billie Eilish) और फिनेस ओकोनेल (Finneas O'Connell) का रहा। इन्होंने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड जीता, बल्कि 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही हो।
दूसरी बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट सॉन्ग की श्रेणी में कई धुरंधर सिंगर्स और सॉन्ग राइटर नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में बाजी मारी है 22 साल की बिली इलिश और 26 वर्षीय फिनेस ओकोनेल ने। उन्हें 'बार्बी' फिल्म के 'वॉट वॉज आई मेड फॉर' के लिए ऑस्कर मिला है। 96वां एकेडमी अवॉर्ड जीतने के साथ ही बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल ने अंडर 30 या सबसे कम उम्र में दो बार ऑस्कर जीतने का इतिहास रच दिया है। इसके पहले यह अवॉर्ड 28 की उम्र में लूसी रेनर को मिला था।
अवॉर्ड जीत कर इमोशनल हुईं बिली इलिश
ऑस्कर जीतने के बाद अपनी स्पीच में बिली इलिश ने इमोशनल स्पीच दी। उन्होंने इसका श्रेय हर उस शख्स को दिया, जिसने फिल्म बनाने में मेहनत की और उससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया। बता दें कि 2021 में उन्हें जेम्स बॉन्ड थीम सॉन्ग 'नो टाइम टू डाई' के लिए बिली और फिनेस की जोड़ी ने ऑस्कर जीता था।
बेस्ट सॉन्ग के नॉमिनेशन्सआई एम जस्ट केन (मार्क रॉनसन, एंड्रयू व्याट)
इट नेवर वेंट अवे (डैन विल्सन, जोनाथन बैटिस्टे)
वाहजहजह (स्कॉट जॉर्ज)
द फायर इन्साइड (डायने वारेन)
वॉट वॉज आई मेड फॉर (बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल)
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :