Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही फट गया रॉकेट 'कैरोस', कैमरे में कैद हुई LIVE घटना

उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही फट गया रॉकेट 'कैरोस', कैमरे में कैद हुई LIVE घटना

Japan Rocket Blast जापान की स्पेस वन कंपनी (Space One) का रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फट गया। बता दें कि भारतीय समयानुसार सुबह 730 बजे पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रांत में प्रक्षेपण स्थल पर कैरोस रॉकेट ने उड़ान भरी थी। हालांकि 18-मीटर लंबे चार चरण वाले ठोस-ईंधन रॉकेट के उड़ान भरने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।

Japan Rocket Blast: उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही फट गया रॉकेट 'कैरोस'
HIGHLIGHTSस्पेस वन का रॉकेट उड़ान भरने के बाद फटा
कंपनी ने शुरु की जांच
पिछले साल भी एक रॉकेट में हुआ था विस्फोट

Japan Rocket Blast: जापान की स्पेस वन कंपनी का रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फट गया। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, स्पेस वन कंपनी के रॉकेट ने बुधवार को उड़ान भरी थी। हालांकि, कैरोस रॉकेट उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही फट गया।

स्पेस वन कंपनी का प्रयास हुआ विफल

जानकारी के अनुसार, यह जापान की स्पेस वन कंपनी द्वारा किसी उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का पहला प्रयास था। हालांकि, स्पेस वन कंपनी का ये प्रयास विफल रहा।

उड़ान भरने के बाद ही फटा रॉकेट

बता दें कि भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रांत में प्रक्षेपण स्थल पर कैरोस रॉकेट ने उड़ान भरी थी। हालांकि, 18-मीटर लंबे, चार चरण वाले ठोस-ईंधन रॉकेट के उड़ान भरने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। ये घटना कैमरे में कैद हो गई।

पिछले साल भी एक रॉकेट में हुआ था विस्फोट

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि रॉकेट में विस्फोट होने के बाद आसमान में धुआं और आग का मंजर दिखाई दिया। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में एक अन्य जापानी रॉकेट इंजन में आग लगने के लगभग 50 सेकंड के बाद विस्फोट हो गया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]