Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बॉक्स ऑफिस पर झुकने को तैयार नहीं 'आर्टिकल-370' , बुधवार को दमदार कारोबार

बॉक्स ऑफिस पर झुकने को तैयार नहीं 'आर्टिकल-370' , बुधवार को दमदार कारोबार

Article 370 ने Box Office पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर ये फिल्म इतनी आसानी से हार मानने के लिए तैयार नहीं है। 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा बिजनेस कर रही है। बुधवार का दिन भी आर्टिकल-370 के लिए काफी अच्छा साबित हुआ।

आर्टिकल-370 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाई पकड़ /
HIGHLIGHTSआर्टिकल-370 की बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है रफ्तार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की फिल्म का दमदार कारोबार
शैतान बन सकता है आने वाले समय में 'आर्टिकल-370' के गले की फांस

आर्टिकल 370 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यामी गौतम(Yami Gautam) और प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।

फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार तरह से हुई थी। पांच करोड़ से ओपनिंग लेने वाली आर्टिकल-370 (Article-370 Box Office) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। रिलीज के 13वें दिन यामी गौतम की फिल्म का इंडिया में कैसा हाल रहा, चलिए देखते हैं आंकड़े-

आर्टिकल-370 ने बुधवार को कमाए इतने करोड़

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यामी गौतम आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्टिकल-370 में एक बार फिर से दमदार एक्शन करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने अभिनय से हर जगह से वाहवाही लूटी। रिलीज से पहले आर्टिकल-370 की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने की थी। उनकी तारीफ भी आर्टिकल-370 के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई और मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिली।

मंगलवार को 1.75 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने वाली यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी ने बुधवार को भी अपनी पकड़ मजबूत रखी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिकल-370 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 1.66 करोड़ का बिजनेस किया।

आर्टिकल 12 डेज कलेक्शनपहला दिन - 5.9 करोड़ रुपए
दूसरा दिन - 7.4 करोड़ रुपए
तीसरा दिन - 9.6 करोड़ रुपए
चौथा दिन - 3.25 करोड़ रुपए
पांचवा दिन - 3.3 करोड़ रुपए
छठा दिन - 3.15 करोड़ रुपए
सातवां दिन - 3 करोड़ रुपए
आठवां दिन - 3 करोड़ रुपए
नौंवा दिन - 5.5 करोड़ रुपए
दसवां दिन - 6.5 करोड़ रुपए
ग्याहरवा दिन - 1.75 करोड़ रुपए
बारहवां दिन - 1.75 करोड़ रुपए
तेहरवां दिन- 1.66 करोड़ रुपए
टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 56.01 करोड़ रुपए
आर्टिकल 370 के रास्ते में ये फिल्म बन सकती है रोड़ा

आर्टिकल-370 के कलेक्शन की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने नेट कलेक्शन अब तक 56.01 करोड़ तक किया है। हालांकि, यामी गौतम स्टारर इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 62 करोड़ के आसपास का हुआ है।



आर्टिकल-370 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने से अब भी काफी दूर है, लेकिन वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 25 करोड़ रुपए कमाने है। आर्टिकल-370 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच सकेगी या नहीं इसका फैसला कल होगा जब अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]