Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

रविवार 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।” इससे पहले आयकर विभाग भी लॉन्‍ग वीकेंड की छुट्टियां रद्द कर चुका है।

31 मार्च चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है, इसलिए केंद्रीय बैंक ने यह निर्देश जारी किया है।

 31 मार्च रविवार का दिन है लेकिन इस दिन भी देश में बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। बता दें कि 31 मार्च चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।”

इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।
आयकर विभाग ने भी रद्द कीं लॉन्‍ग वीकेंड की छुट्टियां

इससे पहले आयकर विभाग भी लॉन्‍ग वीकेंड की छुट्टियां रद्द कर चुका है। यानी शुक्रवार 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभाग के सभी दफ्तर खुले रहेंगे। आयकर विभाग ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया। इस बार 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है। वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इस वजह से आयकर विभाग ने लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल करने का फैसला लिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]