Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

केन विलियमसन अपने 100वें टेस्‍ट में केवल 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन, विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा

केन विलियमसन अपने 100वें टेस्‍ट में केवल 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन, विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा

न्‍यूजीलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्‍ट करियर का 100वां मैच खेला। केन विलियमसन बड़ी पारी खेलकर इसे यादगार नहीं बना सके लेकिन फिर भी वो भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए। ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को पहली पारी में केवल 162 रन पर ऑलआउट कर दिया।

केन विलियमसन ने डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा रन के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

HIGHLIGHTSकेन विलयिमसन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्‍ट खेला
केन विलियमसन पहली पारी में केवल 17 रन बनाकर आउट हुए
केन विलियमसन ने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की

केन विलियमसन ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्‍ट मैच खेला। विलियमसन और न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउथी दोनों ने एकसाथ अपने 100वें टेस्‍ट में शिरकत की। विलियमसन अपने 100वें टेस्‍ट को यादगार नहीं बना सके क्‍योंकि पहली पारी में केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए।

जोश हेजलवुड ने एलबीडब्‍ल्‍यू करके विलियमसन की पारी पर विराम लगाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में तीन शतक लगाने वाले विलियमसन का बल्‍ला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में खामोश रहा। हालांकि, वो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए।

कोहली को ब्रेक पड़ा भारी

केन विलियमसन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं। कोहली हाल ही में बेटे के पिता बने और इसी वजह से उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इस दौरान केन विलियमसन ने खूब रन बनाए और कोहली को पछाड़ने में कामयाब हुए।

विलियमसन को दूसरे टेस्‍ट में कोहली को पीछे छोड़ने के लिए केवल 15 रन की दरकार थी। विराट कोहली ने अब तक 60 पारियों में चार शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 2235 रन बनाए थे। इसमें उनकी औसत 39.21 की रही। विलियमसन ने बड़े अंतर से अपने प्रतिस्‍पर्धी कोहली को पछाड़ा।
न्‍यूजीलैंड सस्‍ते में सिमटी

केन विलियमसन ने केवल 39 पारियों में 63.94 की औसत से 2238 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। केन विलिमयन ने भले ही कोहली को पछाड़ दिया हो, लेकिन न्‍यूजीलैंड को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम ने घुटने टेक दिए और उनकी पहली पारी 45.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]