Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

निर्यात बढ़ाने के लिए नए निर्यातक तैयार करने में जुटी सरकार, छोटे उत्पादकों को ई-कामर्स निर्यातक बनने में दी जा रही है मदद

निर्यात बढ़ाने के लिए नए निर्यातक तैयार करने में जुटी सरकार, छोटे उत्पादकों को ई-कामर्स निर्यातक बनने में दी जा रही है मदद

फिलहाल 200 जिलों में इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) व ई-कामर्स प्लेटफार्म मिलकर जिला स्तर पर छोटे उद्यमियों को ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से निर्यातक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने अगले छह-सात साल में ई-कामर्स निर्यात को 200 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

निर्यात में वैश्विक हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार अधिक से अधिक उद्यमियों को निर्यातक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस काम के लिए जिला स्तर पर छोटे-छोटे उद्यमियों को ई-कामर्स प्लेटफार्म के जरिए निर्यातक बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।

200 जिलों में चलेगा अभियान

फिलहाल 200 जिलों में इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) व ई-कामर्स प्लेटफार्म मिलकर जिला स्तर पर छोटे उद्यमियों को ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से निर्यातक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने अगले छह-सात साल में ई-कामर्स निर्यात को 200 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।



जिला स्तर पर कार्यक्रम के तहत छोटे उद्यमियों को उनके वस्तु के पंजीकरण, निर्यात के लिए लाइसेंस, लॉजिस्टिक व ग्राहकों के डाटा के साथ उनके ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। अमेजन इंडिया ग्लोबल ट्रेड के निदेशक भूपेन वाकनकर ने बताया कि डीजीएफटी ने अमेजन इंडिया को 75 जिलों में ई-कामर्स निर्यात अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी दी है और मुरादाबाद से इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है।

वाराणसी, हरिद्वार, पानीपत, फरीदाबाद जैसे जिलों में भी वे डीजीएफटी के साथ उद्यमियों को ई-कामर्स निर्यातक बनाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई उद्यमियों के पास निर्यात के लायक उत्पाद तो होते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे निर्यात नहीं कर पाते हैं।

डीजीएफटी और ई-कामर्स प्लेटफार्म उन्हें जानकारी भी दे रही है और तीन से चार दिनों में निर्यात की प्रक्रिया पूरी करवाने में उनकी मदद कर रही है। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवारों को दो-तीन दिनों की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]