Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नवलनी की मौत पर एक्शन में अमेरिका, बाइडन ने रूस के खिलाफ लिया ये कड़ा फैसला

नवलनी की मौत पर एक्शन में अमेरिका, बाइडन ने रूस के खिलाफ लिया ये कड़ा फैसला

 राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के विरोधी रहे विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (opposition leader Alexei Navalny) की बीते शुक्रवार (16 फरवरी ) को मौत हो गई थी। नवलनी के मौत के बाद रूस के साथ कई देशों ने मौत पर विरोध जताया। नवलनी को भ्रष्टाचार और रूस सरकार खिलाफ व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

HIGHLIGHTSपुतिन के विरोधी नवलनी की मौत पर अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम
बाइडन ने की रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा


पुतिन के विरोधी और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद अमेरिकी सरकार रूस पर भड़का हुआ है। नवलनी की मौत के बाद पश्चिमी देशों के नेताओं ने पुतिन को हत्यारा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पुतिन नवलनी की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि, पुतिन ने नवलनी की मौत पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। इस बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी की मौत और दो साल से यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका शुक्रवार को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के एक बड़े पैकेज की घोषणा करेगा।

न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि रूस पर नवीनतम प्रतिबंधों में देश की रक्षा और औद्योगिक ठिकानों के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के राजस्व के स्रोतों सहित कई वस्तुओं को निशाना बनाया जाएगा।

'यह पैकेज रूस को जिम्मेदार ठहराने के लिए'

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि यह पैकेज नवलनी के साथ जो हुआ उसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराएगा। साथ यह पैकेज यूक्रेन के साथ युद्ध के दौरान रूसी एक्शन के लिए मॉस्को को जिम्मेदार ठहराएगा।
अमेरिका पहले से ही बना रहा था रूस के प्रतिबंधों की योजना


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे होने के अवसर पर रूस को लेकर एक प्रतिबंध पैकेज की योजना पहले से ही बनाई जा रही थी, वहीं अब नवलनी की मौत के बाद दोबारा विचार किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]