खत्म होने को 'फाइटर' का सफर, जानें- बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान या गिरी औंधे मुंह?
खत्म होने को 'फाइटर' का सफर, जानें- बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान या गिरी औंधे मुंह?
Fighter Box Office Collection Day 25 फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
खत्म होने को 'फाइटर' का सफर
Fighter Box Office Collection Day 25: दीपिका पादुकोण अवॉर्ड समारोह बाफ्ता तो लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा करने वाली है। हालांकि, अब फिल्म के बिजनेस को विराम लगने लगा है। आइए जानते हैं, फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरी या फिर औंधे मुंह गिरी...
फाइटर बड़े डायरेक्टर, बड़े स्टार्स और भारी-भरकम बजट में बनी मूवी है। रिलीज से पहले फिल्म के एरियल एक्शन को लेकर काफी दावे किए गए थे। हालांकि, थिएटर्स में फाइटर उम्मीद पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी।
देशभक्ति का मसाला नहीं रहा असरदार
फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया, लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
लैंडिंग में लड़खड़ाई फाइटर
फाइटर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। यहां तक मामला ठीक था, लेकिन वर्क डेज आते ही फाइटर की लैंडिंग क्रैश होने लगी। 30 करोड़ के करीब बिजनेस करने वाली फाइटर ने पहले सोमवार को महज 8 करोड़ कमाए। इसके बाद तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए हिचकोले खाने का सिलसिला जारी रहा।
200 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
फाइटर ने 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लंबी जंग लड़ी। हफ्तों के संघर्ष को थोड़ी राहत वैलेंटाइन वीक ने दे दी। बिजनेस करने के लिए तरस रही फाइटर ने इस बीच ठीक- ठाक कमाई कर ली और रेंगते- रेंगते ही सही 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली। वहीं, अब एक बार फिर फिल्म की कमाई थम गई है।
फाइटर की बिजनेस रिपोर्ट
फाइटर के लेटेस्ट वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 85 लाख और शनिवार को 1.65 करोड़ कमाए। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रविवार को फिल्म ने थोड़ा आगे बढ़ते हुए 2.10 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 25 दिनों में फाइटर ने 206.30 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
फाइटर हुई पास या फेल ?
फाइटर की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर इतनी धीमी हो चुकी है, कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस से फिल्म की छुट्टी हो सकती है। वहीं, बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म अपनी लागत के अनुसार, कमाई नहीं कर पाई। ऐसे में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर खुद को साबित करने में फेल होती हुई नजर आई।
Fighter Box Office Collection Day 25 फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
खत्म होने को 'फाइटर' का सफर
Fighter Box Office Collection Day 25: दीपिका पादुकोण अवॉर्ड समारोह बाफ्ता तो लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा करने वाली है। हालांकि, अब फिल्म के बिजनेस को विराम लगने लगा है। आइए जानते हैं, फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरी या फिर औंधे मुंह गिरी...
फाइटर बड़े डायरेक्टर, बड़े स्टार्स और भारी-भरकम बजट में बनी मूवी है। रिलीज से पहले फिल्म के एरियल एक्शन को लेकर काफी दावे किए गए थे। हालांकि, थिएटर्स में फाइटर उम्मीद पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी।
देशभक्ति का मसाला नहीं रहा असरदार
फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया, लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
लैंडिंग में लड़खड़ाई फाइटर
फाइटर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। यहां तक मामला ठीक था, लेकिन वर्क डेज आते ही फाइटर की लैंडिंग क्रैश होने लगी। 30 करोड़ के करीब बिजनेस करने वाली फाइटर ने पहले सोमवार को महज 8 करोड़ कमाए। इसके बाद तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए हिचकोले खाने का सिलसिला जारी रहा।
200 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
फाइटर ने 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लंबी जंग लड़ी। हफ्तों के संघर्ष को थोड़ी राहत वैलेंटाइन वीक ने दे दी। बिजनेस करने के लिए तरस रही फाइटर ने इस बीच ठीक- ठाक कमाई कर ली और रेंगते- रेंगते ही सही 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली। वहीं, अब एक बार फिर फिल्म की कमाई थम गई है।
फाइटर की बिजनेस रिपोर्ट
फाइटर के लेटेस्ट वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 85 लाख और शनिवार को 1.65 करोड़ कमाए। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रविवार को फिल्म ने थोड़ा आगे बढ़ते हुए 2.10 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 25 दिनों में फाइटर ने 206.30 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
फाइटर हुई पास या फेल ?
फाइटर की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर इतनी धीमी हो चुकी है, कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस से फिल्म की छुट्टी हो सकती है। वहीं, बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म अपनी लागत के अनुसार, कमाई नहीं कर पाई। ऐसे में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर खुद को साबित करने में फेल होती हुई नजर आई।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :