Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

फलस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने लंदन में निकाला मार्च, पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

फलस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने लंदन में निकाला मार्च, पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

हजारो फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लंदन में मार्च किया। इस बीच पुलिस ने नस्लीय घृणा भड़काने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित कथित अपराधों के लिए 12 लोगों को गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारी लंदन के पार्क लेन में इकट्ठा हुए। इस दौरान सभी ने अभी युद्धविराम की मांग वाले बैनर भी लहराए। प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन को मुक्त करो के नारे भी लगाए।


फलस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने लंदन में निकाला मार्च। फाइल फोटो।

 इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक करीब 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हजारो फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लंदन में मार्च किया। इस बीच, पुलिस ने नस्लीय घृणा भड़काने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित कथित अपराधों के लिए 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

लंदन पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारी लंदन के पार्क लेन में इकट्ठा हुए। इस दौरान सभी ने अभी युद्धविराम की मांग वाले बैनर भी लहराए। प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन को मुक्त करो के नारे भी लगाए। लंदन पुलिस ने कहा कि मार्च के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को यहूदी विरोधी तख्तियां दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

लगातार निकाल रहे मार्च

मालूम हो कि सात अक्टूब को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था, जिसके जवाब में इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। इजरायल द्वारा सैन्य प्रतिक्रिया शुरू करने के बाद से लंदन में फलस्तीन समर्थक मार्च एक नियमित घटना बन गई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]