Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

EPFO में बढ़ाई उच्च पेंशन की डेडलाइन, स्टेप बाय स्टेप इस तरह भरें फॉर्म

EPFO में बढ़ाई उच्च पेंशन की डेडलाइन, स्टेप बाय स्टेप इस तरह भरें फॉर्म

EPFO Higher Pension कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के अनुसार अब पेंशनधारक हायर पेंशन के लिए 31 मई 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं। दरअसल ईपीएफओ ने इसकी डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 थी। अब इसे 5 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
EPFO में बढ़ाई उच्च पेंशन की डेडलाइन

ईपीएफओ ने कर्मचारियों को उच्च पेंशन का ऑप्शन दिया है। इसमें कर्मचारी आसानी से उच्च पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वह इसके लिए आवेदन ऑनलाइन दे सकते हैं। ईपीएफओ ने पहले इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 तय की थी। इस तारीख तक सभी नियोक्ताओं को कर्मचारी के सैलरी की डिटेल्स देनी थी।

अब ईपीएफओ ने इसकी डेडलाइन को करीब पांच महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसको लेकर ईपीएफओ ने एक्स पर पोस्ट भी किया है, एवं श्रम मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी किया गया है।

ईपीएफओ ने सभी कर्मचारियों को उच्च पेंशन का लाभ उठाने के लिए मौका दिया था। इसके लिए ईपीएफओ ने 23 फरवरी 2023 से इसका प्रोसेस शुरू किया था। इसके बाद इसकी समयसीमा को कई बार बढ़ाया गया है। अब आप अगर इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 31 मई 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इतने कर्मचारियों ने किया आवेदन

ईपीएफओ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 11 जुलाई 2023 तक लगभग 17.49 लाख कर्मचारियों ने आवेदन किया है। वहीं, ईपीएफओ के मुताबिक लगभग 3.6 लाख स ज्यादा आवेदन को वेरिफाई करना बाकी रह गया है। अब जहा ईपीएफओ ने उच्च पेंशन के आवेदन की समय-सीमा को बढ़ा दी है। इस समय विस्तार के प्रस्ताव पर श्रम मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी है।




कैसे करें आवेदनआपको ई-सेवा पोर्टल पर https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।
इसके बाद "Pension on higher salary: Exercise of joint option" पर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब आप "Application form for joint options - Joint options" पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको यूएएन, नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना है।
अब आपको "Get OTP" को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक करें।
अब आप सबमिट को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपकी एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]