Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

EPFO ने अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वालों का विवरण अपलोड करने की बढ़ाई समयसीमा, अब 31 मई तक दे सकेंगे ब्योरा

EPFO ने अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वालों का विवरण अपलोड करने की बढ़ाई समयसीमा, अब 31 मई तक दे सकेंगे ब्योरा

अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों से जुड़े वेतन विवरण को नियोक्ता अपने डाटाबेस में 31 मई तक अपलोड कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर 2022 के आदेश के अनुपालन में मात्र पेंशनभोगियों/ईपीएफओ सदस्यों को अधिक पेंशन विकल्प की पेशकश की थी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा 26 फरवरी 2023 को शुरू की गई थी जिसे दो बार विस्तार देते हुए 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)

पहले वेतन विवरण अपलोड करने की समयसीमा 31 दिसंबर थी
श्रम मंत्रालय ने बयान जारी कर दी समयसीमा बढ़ाने की जानकारी

 अधिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों से जुड़े वेतन विवरण को नियोक्ता अपने डाटाबेस में 31 मई तक अपलोड कर सकेंगे।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी मंडल के चेयरमैन ने नियोक्ताओं के लिए संबंधित विवरण अपलोड करने की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है।

क्या थी वेतन विवरण अपलोड करने की समयसीमा?

इससे पहले वेतन विवरण अपलोड करने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2022 थी। विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 3.6 लाख से अधिक आवेदन अभी भी नियोक्ताओं के पास प्रसंस्करण के लिए लंबित हैं।

ईपीएफओ ने पहले ही अपने सभी ग्राहकों को अधिक योगदान पर पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान की थी।


कब शुरू हुई थी ऑनलाइन आवेदन सुविधा?

सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर, 2022 के आदेश के अनुपालन में मात्र पेंशनभोगियों/ईपीएफओ सदस्यों को अधिक पेंशन विकल्प की पेशकश की थी। ऑनलाइन आवेदन सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी जिसे दो बार विस्तार देते हुए 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]