Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'पता था रिश्ता खत्म होगा', Georgia Andriani का Arbaaz Khan संग ब्रेकअप पर छलका दर्द, मलाइका के लिए कही ये बात

'पता था रिश्ता खत्म होगा', Georgia Andriani का Arbaaz Khan संग ब्रेकअप पर छलका दर्द, मलाइका के लिए कही ये बात

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। साथ ही मलाइका अरोड़ा को लेकर भी जॉर्जिया ने अपने इंटरव्यू में बात की है।
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी 

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए और जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने लगे। अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। कई बार दोनों को पार्टी और इवेंट में साथ देखा गया, लेकिन अब यह कपल अलग हो चुका है और इस बात का खुलासा खुद जॉर्जिया ने किया है।

जॉर्जिया ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

जॉर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। जॉर्जिया ने बताया कि 'इस समय, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहेंगे। उस समय हम दोस्तों से बढ़कर थे। हम हमेशा बहुत करीब रहे हैं, हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शुरू से ही हम दोनों जानते थे कि यह रिश्ता हमेशा के लिए नहीं रहेगा, क्योंकि हम बहुत अलग हैं, हम दोनों यह जानते थे, लेकिन हममें से किसी में भी इसे स्वीकार करने का साहस नहीं था'।


मलाइका को लेकर बोलीं जॉर्जिया

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा कि इससे मेरे एक्वेशन पर कोई असर नहीं पड़ा। अरबाज का मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह वास्तव में उनके साथ मेरे रिश्ते के आड़े कभी नहीं आया। यह पहले ही खत्म हो चुका था। मान लीजिए दो साल हो गए लेकिन आधिकारिक तौर पर उनका तलाक एक साल या डेढ़ साल कुछ इसी तरह हुआ था'। जॉर्जिया ने कहा कि उन्होंने और अरबाज ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, अरबाज के लिए उनके मन में हमेशा भावनाएं रहेंगी।

बता दें कि अरबाज खान अब बिग बॉस में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। सलमान खान शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन वीकेंड का वार एपिसोड की मेजबानी की जिम्मेदारी संभालते हैं, जबकि उनके भाई और साथी कलाकार, सोहेल खान और अरबाज, रविवार को प्रतियोगियों के साथ हंसी-मजाक में करते हुए नजर आते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]