Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एफडी में निवेश करने से पहले जानिए कहां होगा अधिक मुनाफा? कौन-सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज; चेक करें लिस्ट

एफडी में निवेश करने से पहले जानिए कहां होगा अधिक मुनाफा? कौन-सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज; चेक करें लिस्ट

अगर आप एफडी (Fixed Deposit) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले आपको विभिन्न बैंको के इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) पता होने चाहिए। हालांकि किसी के लिए हर बैंक के ब्याज दर को चेक करना मुश्किल हो सकता है इसलिए हम आपके लिए प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लेटेस्ट ब्याज दर की जानकारी दे रहे हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
निजी बैंक और सरकारी बैंक विभिन्न अवधियों के लिए अलग-अलग ब्याज दर की पेशकश कर रहे है।

HIGHLIGHTSब्याज दर की सभी जानकारी 1 दिसंबर को बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।
यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है।
एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। FD Interest Rates Comparison। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को एक कम रिस्क और गारंटी रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। देश के लगभग हर परिवार में कम से कम एक एफडी तो होती ही है। आजकल बैंक भी एफडी में ब्याज दरों में बदलाव कर लोगों को लुभा रहे हैं।

ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर आपके निवेश पर अधिक फायदा कहां होने वाला है। सरकारी बैंक के एफडी में या निजी बैंक के एफडी में। चलिए एक-एक कर सभी सरकारी और निजी बैंक के एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर को जानते हैं। ब्याज दर की सभी जानकारी 2 दिसंबर को बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। यहां बताई गई सभी ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है।



सरकारी बैंक में एफडी
बैंक अवधि सामान्य नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष) वरिष्ठ नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)
SBI 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम 7 प्रतिशत 7.5 प्रतिशत
SBI 5 साल से लेकर 10 साल तक 6.5 प्रतिशत 7.5 प्रतिशत
PNB 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक 7 प्रतिशत 7.5 प्रतिशत
PNB 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक 6.5 प्रतिशत 7.3 प्रतिशत
BOB 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक 7.4 प्रतिशत 7.9 प्रतिशत
BOB 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक 6.65 प्रतिशत 7.65 प्रतिशत
UCO Bank 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक 6.30 प्रतिशत 6.8 प्रतिशत
UCO Bank 5 साल से उपर समय की एफडी के लिए 6.1 प्रतिशत 6.6 प्रतिशत

निजी बैंको में एफडी
बैंक अवधि सामान्य नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष) वरिष्ठ नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)
HDFC Bank 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम 7 प्रतिशत 7.5 प्रतिशत
HDFC Bank 5 साल से लेकर 10 साल तक 7 प्रतिशत 7.75 प्रतिशत
ICICI Bank 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक 7 प्रतिशत 7 प्रतिशत
ICICI Bank 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक 7 प्रतिशत 7 प्रतिशत
Axis Bank 2 साल से अधिक लेकिन 30 महीने से कम 7.1 प्रतिशत 7.6 प्रतिशत
Axis Bank 5 साल से 10 साल तक की एफडी के लिए 7 प्रतिशत 7.75 प्रतिशत
Kotak Mahindra Bank 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम 7.1 प्रतिशत 7.6 प्रतिशत
Kotak Mahindra Bank 5 साल से अधिक लेकर 10 साल तक 6.2 प्रतिशत 6.7 प्रतिशत
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]