Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हमारी पार्टी राज्य में अगली सरकार का हिस्सा होगी' चुनावी नतीजों से पहले भाजपा के मिजोरम प्रमुख का दावा

'हमारी पार्टी राज्य में अगली सरकार का हिस्सा होगी' चुनावी नतीजों से पहले भाजपा के मिजोरम प्रमुख का दावा

मिजोरम में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच भाजपा की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष वनलालहुमुआका ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार का हिस्सा होगी। समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए वनलालहमुका ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी कम से कम तीन सीटें जीतेगी। बता दें कि 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक सीट जीती थी।
चुनावी नतीजों से पहले भाजपा के मिजोरम प्रमुख का दावा 

पीटीआई, आइजोल। Mizoram Election 2023: मिजोरम में वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि मिजोरम के नतीजे 3 दिसंबर को ही आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव रिजल्ट की तारीख में बदलाव किए। 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

इस राज्य की सत्ता की कमान वर्तमान में मुख्यमंत्री जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट के पास है। इस बीच भाजपा की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष वनलालहुमुआका ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार का हिस्सा होगी।

भाजपा की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष का दावा

समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए, वनलालहमुका ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी कम से कम तीन सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, 'हमें यकीन है कि हम तीन सीटें जीतेंगे। हम पांच से अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। आइए नतीजों का इंतजार करें।' उन्होंने दावा किया कि 'भाजपा जल्द ही बनने वाली नई सरकार में भाग लेगी।'

बता दें कि 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक सीट जीती थी। पार्टी ने इस बार 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।
मिजोरम में त्रिशंकु सदन का संकेत

अधिकांश एग्जिट पोल में मिजोरम में त्रिशंकु सदन का संकेत दिया गया है और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। हालांकि, सत्तारूढ़ एमएनएफ क्षेत्र में भाजपा के नेतृत्व वाले उत्तर-पूर्व डेमोक्रेटिक गठबंधन का हिस्सा था और केंद्र में एनडीए का समर्थन करता था, लेकिन दोनों दल राज्य में एक-दूसरे से दूर रहे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]