Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, इस सीजन की ट्रॉफी जीतने की भी पूरी है दावेदारी

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, इस सीजन की ट्रॉफी जीतने की भी पूरी है दावेदारी

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए खुलासे होते रहते हैं। इस बार करण जौहर के निशाने पर 2-3 कंटेस्टेंट्स रहे लेकिन इन सबके बीच भी कुछ घर वाले टॉप 5 में अपनी पोजीशन बनाए रखने में कामयाब रहे। बिग बॉस 17 में हुए तमाम हंगामे के बीच कुछ कंटेस्टेंट्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
Salman Khan Show Bigg Boss 17 Contestants

HIGHLIGHTS'बिग बॉस 17' में करण जौहर के सामने रोईं खानजादी
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने
विक्की जौन को करण ने लगाई लताड़

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' का वीकेंड का वार एपिसोड अक्सर चर्चा में बना रहता है। इस हफ्ते शो में शॉकिंग एलिमिनेशन होते देखने को मिलेगा, जब शो के मजबूत कंटेस्टेंट सनी आर्य उर्फ तहलका को वोट के बजाय किसी और कारण से बेघर कर दिया जाएगा। वहीं, हालिया एपिसोड में अपनी बीमारी का मजाक बनते देखा फिरोजा खान (खानजादी) ने रो-रो कर घर जाने की अपील की।

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने

बिग बॉस 17 में हुए तमाम तमाशों के बीच कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। सलमान खान के शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें कुछ ऐसे नाम भी जोड़े गए हैं जिसकी फैंस को शायद ही उम्मीद रही हो।

बाल-बाल बचे यह कंटेस्टेंट

ऑरमैक्स मीडिया ने 'बिग बॉस 17' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पिछले हफ्ते अंकिता लोखंडे से लड़ने वाले नील भट्ट को पांचवी पोजीशन मिली है। जबकि, उनसे एक कदम आगे अंकिता के पति विक्की जैन हैं।
टॉप 3 में बन रहे यह घरवाले

इस लिस्ट में पहली पोजीशन पिछले कई हफ्तों से लोगों के दोनों पर राज करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली है। उनके बाद दूसरी पोजीशन पर अंकिता लोखंडे और तीसरी पर उनकी कंपटीटर ऐश्वर्या शर्मा हैं।

विक्की जैन को करण जौहर ने लगाई थी डांट

बिग बॉस के हालिया एपिसोड में यह भी देखा गया कि करण जौहर ने विक्की जैन को उनके मास्टरमाइंड गेम प्लान के लिए डांट लगाई थी। करण ने कहा था कि अगर वह गेम खेलना चाहते हैं, तो डंके की चोट पर आकर खेलें।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]