Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

24 घंटे बाद ही PCB ने Salman Butt से छीन लिया सलाहकार का पद, इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला

24 घंटे बाद ही PCB ने Salman Butt से छीन लिया सलाहकार का पद, इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला

Salman Butt Removed Consultant Post सलमान बट को सलाहकार के पद पर नियुक्त करने पर पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी। इनमें पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमिज राजा थे। रमिज ने सलमान बट को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए पीसीबी पर निशाना साधा था। बता दें कि सलमान बट स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सजा काट चुके हैं।
सलमान बट को सलाहकार पद से हटाया गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Salman Butt Removed Consultant Post: पाक टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट को PCB ने 24 घंटे बाद चयन सलाहकार के पद से हटा दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने शनिवार, 2 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की। बता दें कि शुक्रवार को ही बट को कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ परामर्श पैनल में नामित किया गया था।

वहाब रियाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, लोगों ने मेरे और सलमान बट के बारे में तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया था। सलमान बट को सलाहकार बनाना मेरा फैसला था, क्योंकि उनके पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है। मैं अब उस फैसले को पलट रहा हूं। मैंने पहले ही सलमान बट को सूचित कर दिया है कि वह नहीं हो सकते, मेरी टीम का हिस्सा। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि लोगों को आगे बढ़ना होगा। क्योंकि उसने अपनी सजा काट ली है।

रमिज राजा ने की थी आलोचना

गौरतलब हो कि सलमान बट को सलाहकार के पद पर नियुक्त करने पर पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी। इनमें पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमिज राजा थे। रमिज ने सलमान बट को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए पीसीबी पर निशाना साधा था। बता दें कि सलमान बट स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सजा काट चुके हैं। ऐसे में सलाहकार पद पर नियुक्ति के लिए के लिए उनकी आलोचना की गई थी।

आईसीसी ने लगाया था बैन

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 स्पॉट फिक्सिंग-स्कैंडल में फंसे थे। बट, जिन्होंने 33 टेस्ट, 78 एकदिवसीय और 24 T20I खेले थे, पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था और यहां तक ​​कि उन्हें यूनाइटेड किंगडम में जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]