Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ऑनलाइन कैसे खुलवाएं MIS, SCSS और MSCC अकाउंट, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऑनलाइन कैसे खुलवाएं MIS, SCSS और MSCC अकाउंट, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सरकार ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के लिए मासिक आय योजना (एमआईएस) खाते वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) खाते और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) खाते जैसी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों की सूची जारी की है। आज हम आपको बताएंगे कि एमआईएस एससीएसएस और एमएससीसी खाता ऑनलाइन आप कैसे खोल सकते हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

हाल ही में सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की घोषणा की थी।

HIGHLIGHTSMIS, SCSS और MSCC योजनाओं के खाते ग्राहक अब ऑनलाइन माध्यम से भी खुलवा सकते हैं।
डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा पर जाकर इन योजनाओं के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।
MIS, SCSS और MSCC योजनाओं के खाते खुलवाने का प्रॉसेस एक ही है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नागरिकों को नियमित रुप से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) चला रही है।

हाल ही में सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाएं जैसे मंथली इनकम स्कीम (MIS) अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) अकाउंट और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) अकाउंट के लिए ब्याज दर की लिस्ट जारी की थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि MIS, SCSS और MSCC अकाउंट को ऑनलाइन कैसे खुलवा सकते हैं।



डाक विभाग ने जारी किया सर्कुलर

डाक विभाग ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि MIS, SCSS और MSCC योजनाओं के खाते ग्राहक अब ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं।

ग्राहक अब डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग (Department of Post Internet Banking) सुविधा पर जाकर इन योजनाओं के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।
क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस?आपको बता दें कि MIS, SCSS और MSCC योजनाओं के खाते खुलवाने का प्रोसेस एक ही है:
सबसे पहले आपको डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद ‘जनरल सर्विस’ टैब कर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ टैब कर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप 'नए अनुरोध' चुनें और 'ओके' पर क्लिक कर दें।
फिर उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसका खाता आप खोलना चाहते हैं। जैसे 'एमआईएस खाता या एमएसएससी खाता या एससीएसएस खाता।

फिर जमा राशि दर्ज करें (राशि योजना के नियमों के अनुसार निर्धारित होनी चाहिए)।
इसके बाद डेबिट खाता (लिंक किया गया पीओ बचत खाता) चुनें।
फिर यदि जरूरी हो तो 'लेन-देन टिप्पणियां' दर्ज करें।
इसके बाद नियम और शर्तों से सहमत होने के लिए चेक बॉक्स का चयन करें
फिर 'ऑनलाइन सबमिट करें' पर क्लिक करें।
यदि अतिरिक्त विवरण की आवश्यकता है तो 'टिप्पणी' दर्ज करें।
फिर ‘ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ सेट करें
आखिर में 'सबमिट' पर क्लिक करें (सभी शर्तें पूरी होने पर खाता खोला जाएगा)। इसके बाद आप जमा रसीद को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]