12 नामांकन पत्र निरस्त, 161 स्वीकृत; अब मैदान में 117 विधायक प्रत्याशी
12 नामांकन पत्र निरस्त, 161 स्वीकृत; अब मैदान में 117 विधायक प्रत्याशी
अपडेट खबर - 12 नामांकन पत्र निरस्त 161 स्वीकृतमैदान में 117 विधायक प्रत्याशी - फोटो
जेएनएन, भोपाल। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 129 विधायक प्रत्याशियों ने कुल 173 नामांकन पत्र जमा किए थे। इन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विधानसभावार जांच (संविक्षा) की गई।
इस दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं और 161 स्वीकृत किए गए हैं। अब मैदान में कुल 117 विधायक प्रत्याशी रह गए हैं। बता दें कि कुछ प्रत्याशियों ने एक से लेकर चार नामांकन पत्र जमा किए हैं इस वजह से पत्रों की संख्या प्रत्याशियों से अधिक है। अब प्रत्याशियों द्वारा अपनी इच्छानुसार दो नवंबर तक पत्र वापस लिए जा सकते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज के नामांकन पर आईं तीन आपत्तियां, पत्र स्वीकार
जानकारी के अनुसार नरेला कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के नामांकन पत्र पर तीन आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इनमें शपथ पत्र, नोटरी सहित एक अन्य आपत्ति शामिल थी।उनके वकील ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र के संबंध में सभी जानकारी रखते हुए आपत्तियों पर स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार किया।
डागा ने भरे दो पत्र एक हुआ निरस्त
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने दो नामांकन पत्र जमा किए थे। जब उनके नामांकन पत्रों की जांच की गई तो कांग्रेस की ओर से जमा किए पत्र को निरस्त कर दिया गया है। जबकि निर्दलीय के तौर पर जमा हुआ पत्र स्वीकार हो गया हैं।
नरेला और उत्तर में 20 से अधिक प्रत्याशी
नरेला और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक क्रमश: 26 और 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह मध्य और गोविंदपुरा में 18-18 प्रत्याशी हैं। बैरसिया में 10 तो हुजूर में सबसे कम आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र - चुनाव से बाहर हुए प्रत्याशी
हुजूर - जितेंद्र डागा, हरजीत कौर, घनश्याम कुमार
मध्य - भारती यादव,मोहम्मद अशरफ, इशाक
दक्षिण -पश्चिम - कमल सेन, बुद्ध भूषण
गोविंदपुरा - शंकर पाल, मनोज कुमार पाल
उत्तर - मोहम्मद दाउद
नरेला - सुरेश कुमार शर्मा
अपडेट खबर - 12 नामांकन पत्र निरस्त 161 स्वीकृतमैदान में 117 विधायक प्रत्याशी - फोटो
जेएनएन, भोपाल। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 129 विधायक प्रत्याशियों ने कुल 173 नामांकन पत्र जमा किए थे। इन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विधानसभावार जांच (संविक्षा) की गई।
इस दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं और 161 स्वीकृत किए गए हैं। अब मैदान में कुल 117 विधायक प्रत्याशी रह गए हैं। बता दें कि कुछ प्रत्याशियों ने एक से लेकर चार नामांकन पत्र जमा किए हैं इस वजह से पत्रों की संख्या प्रत्याशियों से अधिक है। अब प्रत्याशियों द्वारा अपनी इच्छानुसार दो नवंबर तक पत्र वापस लिए जा सकते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज के नामांकन पर आईं तीन आपत्तियां, पत्र स्वीकार
जानकारी के अनुसार नरेला कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के नामांकन पत्र पर तीन आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इनमें शपथ पत्र, नोटरी सहित एक अन्य आपत्ति शामिल थी।उनके वकील ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र के संबंध में सभी जानकारी रखते हुए आपत्तियों पर स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार किया।
डागा ने भरे दो पत्र एक हुआ निरस्त
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने दो नामांकन पत्र जमा किए थे। जब उनके नामांकन पत्रों की जांच की गई तो कांग्रेस की ओर से जमा किए पत्र को निरस्त कर दिया गया है। जबकि निर्दलीय के तौर पर जमा हुआ पत्र स्वीकार हो गया हैं।
नरेला और उत्तर में 20 से अधिक प्रत्याशी
नरेला और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक क्रमश: 26 और 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह मध्य और गोविंदपुरा में 18-18 प्रत्याशी हैं। बैरसिया में 10 तो हुजूर में सबसे कम आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र - चुनाव से बाहर हुए प्रत्याशी
हुजूर - जितेंद्र डागा, हरजीत कौर, घनश्याम कुमार
मध्य - भारती यादव,मोहम्मद अशरफ, इशाक
दक्षिण -पश्चिम - कमल सेन, बुद्ध भूषण
गोविंदपुरा - शंकर पाल, मनोज कुमार पाल
उत्तर - मोहम्मद दाउद
नरेला - सुरेश कुमार शर्मा
Labels
States
Post A Comment
No comments :