Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Virat Kohli ने पूरी की Babar Azam की मांग, IND vs PAK मैच के बाद दिया खास तोहफा, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

Virat Kohli ने पूरी की Babar Azam की मांग, IND vs PAK मैच के बाद दिया खास तोहफा, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा एक-दूसरे से तुलना की जाती है। पाकिस्तानी फैंस बाबर के गुण गाते हैं तो भारतीय फैंस कोहली को दुनिया का बेस्ट बैटर बताते हैं। विश्व कप 2023 में भारत-पाक के हाई-वोल्टेज मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद किंग कोहली और बाबर आजम का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।
Virat Kohli ने Babar Azam को गिफ्ट की साइन की हुई अपनी जर्सी


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Gifted Jersey To Babar Azam: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा एक-दूसरे से तुलना की जाती है। पाकिस्तानी फैंस बाबर के गुण गाते हैं तो भारतीय फैंस कोहली को दुनिया का बेस्ट बैटर बताते हैं।

विश्व कप 2023 में भारत-पाक के हाई-वोल्टेज मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद किंग कोहली और बाबर आजम का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।

Virat Kohli ने Babar Azam को गिफ्ट की साइन की हुई अपनी जर्सी



दरअसल, भारत के हाथों 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बीच मैदान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक खास चीज मांगी, जिसे देने से किंग कोहली खुद को रोक नहीं पाए और बाबर की मुराद पूरी करते हुए उन्हें अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट कर दी।

इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली बाबर आजम को अपनी जर्सी भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। किंग कोहली की दरियादली देख फैंस काफी खुश हो गए हैं।

बता दें कि भारत-पाक मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की इस विश्व कप में तीसरी लगातार जीत रही। जबकि पाकिस्तान की विश्व कप 2023 की पहली हार रही। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को विश्व कप में रिकॉर्ड आठवीं बार हराया।

भारतीय टीम आज तक वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हार पाई है। इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। टीम इंडिया ने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं। जबकि पाकिस्तान चौथे पायदान पर विराजमान है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]