Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

US: हमास पर इजरायल के पलटवार से दुनिया भर में यहूदियों को खतरा, प्रवासी भारतीयों से बोले अमेरिकी कांग्रेसी

US: हमास पर इजरायल के पलटवार से दुनिया भर में यहूदियों को खतरा, प्रवासी भारतीयों से बोले अमेरिकी कांग्रेसी

हमास पर इजरायल द्वारा हमला किए जाने के बाद से दुनिया भर के यहूदी आतंकियों के निशाने पर हैं। शुक्रवार को अमेरिका में कांग्रेसी सांसदों ने भारतीय-अमेरिकियों को बताया कि हमास द्वारा किया गया क्रूर हमला यूरोप में नरसंहार के बाद से यहूदियों पर सबसे जानलेवा हमला है। लेकिन हमास पर इजरायल के भीषण पलटवार के बाद दुनिया भर के यहूदी आतंकियों के निशाने पर हैं।
कांग्रेसी जेमी रस्किन ने कहा कि हमास और फिलिस्तीनी लोगों के बीच अंतर करने की जरूरत है।

HIGHLIGHTSइजरायल में हमास का हमला यहूदियों पर सबसे व्यापक, जानलेवा हमला है
हमास और उसके सहयोगियों को पूरी तरह से नष्ट करने की जरूरत है।
इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म करने में सक्षम है।

एजेंसी, वाशिंगटन। हमास पर इजरायल द्वारा हमला किए जाने के बाद से दुनिया भर के यहूदी आतंकियों के निशाने पर हैं। शुक्रवार को अमेरिका में कांग्रेसी सांसदों ने भारतीय-अमेरिकियों को बताया कि हमास द्वारा किया गया क्रूर हमला यूरोप में नरसंहार के बाद से यहूदियों पर सबसे जानलेवा हमला है। लेकिन हमास पर इजरायल के भीषण पलटवार के बाद दुनिया भर के यहूदी आतंकियों के निशाने पर हैं।

फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसी जेमी रस्किन ने कहा, 'पिछले हफ्ते इजरायली नागरिकों के खिलाफ इजरायल में हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले यूरोप में नरसंहार के बाद से यहूदियों पर सबसे व्यापक, जानलेवा हमला है।'

रस्किन ने कहा, 'हमास और फिलिस्तीनी लोगों के बीच अंतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमास फिलिस्तीनी लोगों के लिए नहीं बोलता है और फिलिस्तीनी लोग हमास के अपराधों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।'

हमास को पूरी तरह तबाह करना बहुत जरूरी

कांग्रेसी सांसद ने कहा, 'हमें हमास और उसका हिस्सा रहे सभी संगठनों पर हमला कर उसे नष्ट करने की जरूरत है। लेकिन हम युद्ध के नियमों का भी सम्मान करते हैं। जैसा कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा था कि इजरायल हमारा सहयोगी है।'

रस्किन ने कहा, 'हम बहुत कठिन समय में हैं लेकिन हम सभी हमास के विनाश को देखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, जिसने इजराइल के नागरिकों पर क्रूरता से हमला किया और अमानवीय कृत्यों को अंजाम दिया। यह पूरी तरह से असहनीय है और इजराइल के पास स्वयं का पूर्ण अधिकार है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।' उन्होंने कहा, अमेरिका इस क्रूर आतंकवादी कृत्य को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।'

कांग्रेसी श्री थानेदार ने हमास के हमले को यहूदियों के खिलाफ सबसे बुरा हमला बताया। उन्होंने कहा कि इजराइल के पास द्विदलीय समर्थन है। हम हर संभव तरीके से इजरायल का समर्थन करने जा रहे हैं। इजरायल इन आतंकवादियों से लड़ने और हमास को पूरी तरह से खत्म करने में सक्षम है। हम नागरिकों, लोगों, महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर इस तरह के भयावह और ऐसे हमले का समर्थन नहीं करते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]