UNRWA staff in Gaza: 'हमें इस नरक से जल्द बाहर निकालें', गाजा में UNRWA के भयभीत कर्मचारियों ने लगाई गुहार
UNRWA staff in Gaza: 'हमें इस नरक से जल्द बाहर निकालें', गाजा में UNRWA के भयभीत कर्मचारियों ने लगाई गुहार
Israel-Hamas War इजरायल और फलिस्तीन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। फलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ काम करने वाले 13000 कर्मचारी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सभी कर्मचारी लगातार कर रहे बचाव कार्य और जंग के बीच भयभीत और थके हुए हैं। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्थिति को नरक बताया है।
गाजा में UNRWA के भयभीत कर्मचारियों ने लगाई गुहार (PHOTO- AP)
पीटीआई, संयुक्त राष्ट्र। इजरायल और फलिस्तीन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। फलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ काम करने वाले 13,000 कर्मचारी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सभी कर्मचारी लगातार कर रहे बचाव कार्य और जंग के बीच "भयभीत और थके हुए" हैं। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्थिति को "नरक" बताया है।
Israel-Hamas War इजरायल और फलिस्तीन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। फलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ काम करने वाले 13000 कर्मचारी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सभी कर्मचारी लगातार कर रहे बचाव कार्य और जंग के बीच भयभीत और थके हुए हैं। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्थिति को नरक बताया है।
गाजा में UNRWA के भयभीत कर्मचारियों ने लगाई गुहार (PHOTO- AP)
पीटीआई, संयुक्त राष्ट्र। इजरायल और फलिस्तीन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। फलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ काम करने वाले 13,000 कर्मचारी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सभी कर्मचारी लगातार कर रहे बचाव कार्य और जंग के बीच "भयभीत और थके हुए" हैं। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्थिति को "नरक" बताया है।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :