Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

The Railway Men Teaser: जब भोपाल के लिए काल बनी वो रात, जारी हुआ 'द रेलवे मेन' का दर्दनाक टीजर, रिलीज डेट OUT

The Railway Men Teaser: जब भोपाल के लिए काल बनी वो रात, जारी हुआ 'द रेलवे मेन' का दर्दनाक टीजर, रिलीज डेट OUT

The Railway Men Teaser OUT सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज द रेलवे मेन का मोस्ट अवेटेड टीजर जारी हो गया है। धमाकेदार टीजर के साथ सीरीज की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है। एक बार फिर दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने अभिनय का जादू चलाते दिखे। उनके साथ आर. माधवन भी नजर आएंगे।

द रेलवे मेन का टीजर हुआ रिलीज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)


HIGHLIGHTSजारी हुआ द रेलवे मेन का टीजर
आर. माधवन की सीरीज में दमखम दिखाते बाबिल खान
इस दिन रिलीज होगी द रेलवे मेन

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Railway Men Teaser Release: 2 दिसंबर 1984 को भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई। यह इतना भयानक था कि हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोग प्रभावित हुए। ये गैस कांड दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल डिजास्टर में से एक है। इस कांड पर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' (The Railway Men) बनी है, जिसका टीजर आज जारी कर दिया गया है।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और 'मिर्जापुर' स्टार दिव्येंदु लीड रोल में हैं। 28 अक्टूबर 2023 को वेब सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी।
जारी हुआ द रेलवे मेन का टीजर

टीजर की शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से होती है। बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, "एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है।" गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया। 'द रेलवे मेन' उन्हीं हीरो पर बेस्ड कहानी बयां करती है।

चार रियल लाइफ हीरो ने बचाई सैकड़ों जान

सीरीज में आर. माधवन सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे का किरदार निभा रहे हैं। केके मेनन स्टेशन मास्टर, बाबिल खान लोको पायलट और कॉन्स्टेबल दिव्येंदु बने हैं। चारों मिलकर भोपाल के लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें शहर से बाहर भेजने की प्लानिंग करते हैं। इस टीजर में कई ऐसे सींस हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
कब रिलीज होगी द रेलवे मेन?

शिव रवैल निर्देशित सीरीज 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में चार एपिसोड होंगे। सीरीज में चारों अभिनेताओं ने उम्दा काम किया है। 'कला' के बाद एक बार फिर बाबिल खान अलग किरदार में खुद को ढालते हुए नजर आए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]