Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चीनी लड़ाकू विमानों ने Taiwan की सीमा को पार करने का किया दुस्साहस, भेजे ड्रोन समेत 13 वायु सेना के फाइटर जेट्स

चीनी लड़ाकू विमानों ने Taiwan की सीमा को पार करने का किया दुस्साहस, भेजे ड्रोन समेत 13 वायु सेना के फाइटर जेट्स

ताइवान ने चीन पर आरोप लगाए कि गुरुवार को चीनी वायु सेना के 13 विमानों ने ताइवान के सैन्य विमान रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरे। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। इन 13 विमानों में फाइटर जेट्स और ड्रोन भी शामिल हैं। इस साल अप्रैल महीने में भी ताइवान ने दावा किया था कि चीन ने कई दर्जन युद्धक विमान ताइवान के क्षेत्र में भेजे।
ताइवान के सैन्य विमान रक्षा क्षेत्र में 13 चीनी लड़ाकू विमानों ने प्रवेश किया। (फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

HIGHLIGHTSचीनी वायु सेना के 13 विमानों ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र में किए प्रवेश
चीनी विमान करते ताइवान के रक्षा क्षेत्र में सैन्य अभ्यास
अगस्त में ताइवान की मध्य रेखा को चीनी विमानों ने लांघा

रॉयटर्स, ताइपे। Chinses Fighter Jes in Taiwan। चीन ने एक बार फिर ताइवान की संप्रभुता का उल्लंघन किया। चीनी वायु सेना के 13 विमानों ने ताइवान के सैन्य विमान रक्षा क्षेत्र (Taiwan's air defence zone) में उड़ान भरे। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। इन 13 विमानों में फाइटर जेट्स और ड्रोन भी शामिल हैं।

ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में चीनी विमान करते सैन्य अभ्यास

ताइवान ने यह भी दावा किया कि चीन ने ड्रिल एक्सरसाइज करते हुए लड़ाकू हवाई गश्ती भी भेजे। बता दें कि इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता आया है। ताइवान का कहना है कि पिछले चार सालों से चीन इस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रहा है।


अगस्त में ताइवान की मध्य रेखा को चीनी विमान ने किया पार

इस साल अप्रैल महीने में भी ताइवान ने दावा किया था कि चीन ने कई दर्जन युद्धक विमान और 11 युद्धपोत ताइवान के क्षेत्र में भेजे। वहीं, अगस्त महीने में भी चीन के 20 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के सैन्य विमान रक्षा क्षेत्र में दाखिल होकर उड़ान भरी थी। इन विमानों ने ताइवान की मध्य रेखा को भी पार किया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]