Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

SA vs BAN Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानें वानखेड़े में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

SA vs BAN Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानें वानखेड़े में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखा है।

SA vs BAN: वानखेड़े के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है।

HIGHLIGHTSवर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होगी
दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा
वानखेड़े की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs BAN Pitch Report: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, बांग्लादेश ने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखा है।
कैसी खेलती है वानखेड़े की पिच?

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मुंबई के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। गेंदबाजों के लिए यहां पर रन रोकना बड़ी चुनौती होती है। साउथ अफ्रीका ने अपना पिछला मैच इसी ग्राउंड पर खेला था और इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन बनाए थे।

क्या कहते हैं आंकड़े?

वानखेड़े के मैदान पर अब तक कुल 30 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 15 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो इतने ही मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। हालांकि, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के मुकाबले में ओस अहम किरदार निभा सकती है, ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

लय में साउथ अफ्रीका की टीम

नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार को छोड़ दे, तो साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब फॉर्म में नजर आई है। बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रही है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में एडम मार्करम और हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर बोला है। क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं, हेंड्रिक्स ने भी 85 रन जड़े थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]