Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मेरा दिल रो रहा है... PCB और पाकिस्‍तान टीम', Shoaib Akhtar ने चेन्‍नई में शर्मनाक शिकस्‍त के बाद किसी को नहीं बख्‍शा, जमकर लगाई लताड़

मेरा दिल रो रहा है... PCB और पाकिस्‍तान टीम', Shoaib Akhtar ने चेन्‍नई में शर्मनाक शिकस्‍त के बाद किसी को नहीं बख्‍शा, जमकर लगाई लताड़

पाकिस्‍तान की टीम सोमवार को वर्ल्‍ड कप 2023 में बड़े उलटफेर का शिकार हुई। पाकिस्‍तान को वनडे इतिहास में पहली बार अफगानिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त मिली। पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर खासे निराश हुए। अख्‍तर ने पीसीबी और पाकिस्‍तान टीम पर जमकर भड़ास निकाली। अख्‍तर ने कहा कि मौजूदा पाकिस्‍तान टीम में कोई एक ऐसा क्रिकेटर नहीं जो युवाओं को प्रेरित कर सके।
शोएब अख्‍तर ने पीसीबी और पाकिस्‍तान टीम को जमकर लताड़ा

HIGHLIGHTSपाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान के हाथों वर्ल्‍ड कप 2023 में 8 विकेट की शिकस्‍त मिली
पाकिस्‍तान को वनडे इतिहास में पहली बार अफगानिस्‍तान से पराजय मिली
शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार के बाद पीसीबी और टीम पर जमकर भड़ास निकाली


नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने सोमवार को चेन्‍नई में अफगानिस्‍तान के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्‍त के बाद पीसीबी और टीम पर जमकर भड़ास निकाली। इस हार से पाकिस्‍तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है।

शोएब अख्‍तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आप इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्‍यादा कुछ बोल नहीं सकते हैं। अल्‍लाह के लिए सही खिलाड़ी को सही जगह पर चुनकर टीम में रखें। कोई भी चेयरमैन बन जाता है। हम कितने लंबे समय तक औसत दर्जे के लोगों का समर्थन करेंगे। आप लगातार औसत दर्जे के लोगों को पोस्‍ट पर बैठा रहे हैं। आपको लगातार औसत प्रदर्शन मिल रहे हैं।''

रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर अख्‍तर ने आगे कहा, ''टीवी पर आज जो दिखा, वो पीसीबी का असली रिफ्लेक्‍शन है। पिछले 20-30 साल में आप क्रिकेट में जो चुन रहे हैं, यह उसका सीधा प्रभाव है। यह नतीजा आपको अंत में मिल रहा है।''

एक भी क्रिकेटर में वो बात नहीं

शोएब अख्‍तर ने साथ ही कहा कि मौजूदा पाकिस्‍तान टीम में ऐसा एक क्रिकेटर नहीं जो युवाओं को खेल चुनने के लिए प्रेरित कर सके। उन्‍होंने कहा, ''मुझे एक बात बताइए कि क्‍या इस टीम में कोई प्रेरक क्रिकेटर है? मैंने वकार यूनिस, वसीम अकरम, इमरान खान, स्‍टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, विव रिचर्ड्स को देखा है। पाकिस्‍तान टीम में ऐसा कौन सा क्रिकेटर है, जो युवाओं को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित कर सके। लोग हमारे वीडियो क्‍यों देख रहे हैं। हमने पीढ़ी को प्रेरित किया है।''
शोएब अख्‍तर हुए निराश

मैंने पाकिस्‍तान के लिए खेला है। मेरा दिल रो रहा है। मैं पाकिस्‍तान का समर्थन करता रहूंगा। अगर मैं बाबर के साथ होता तो अब बोलता कि कप्‍तानी छोड़ दो। यह सबसे खराब चीज हुई। अब हमें चार टीमों के खिलाफ खेलना है। सभी में जीत दर्ज करते हैं।

क्‍या कप्‍तानी छोड़ेंगे बाबर

क्‍या बाबर आजम में हिम्‍मत है। क्‍या उनमें स्‍टामिना है? क्‍या उनमें काबिलियत है? क्‍या वो 1992 के इमरान खान जैसा कारनामा दोहरा सकते हैं? क्‍या शाहीन वसीम अकरम बन सकते हैं? क्‍या हैरिस रउफ आकिब जावेद बन सकता है? क्‍या शादाब मुश्‍ताक अहमद बन सकता है? क्‍या यह टीम जीत सकती है? मुझे इस टीम में विश्‍वास है, लेकिन उन्‍हें खुद पर है? अल्‍लाह ही जानता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]