Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Odisha: ओएसएससी ने की गलती, खामियाजा भुगतेंगे परीक्षार्थी; फिर से आयोजित होगी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा

Odisha: ओएसएससी ने की गलती, खामियाजा भुगतेंगे परीक्षार्थी; फिर से आयोजित होगी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा

हिंदी और संस्कृत विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा दिसंबर में फिर से आयोजित की जाएगी। ओडिशा कर्मचारी चयन समिति (ओएसएससी) के गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना होगा।
ओएसएससी द्वारा आयोजित हाईस्कूल में हिंदी और संस्कृत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी खामियां सामने आई हैं

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा कर्मचारी चयन समिति (ओएसएससी) के गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना होगा। हाईस्कूल में हिंदी और संस्कृत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी खामियां सामने आई हैं। नतीजतन, यह बताया गया है कि यह परीक्षा फिर से कराई जाएगी।

हिंदी और संस्कृत विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा दिसंबर में फिर से आयोजित की जाएगी।

पिछले महीने आयोजित हुई थी परीक्षा


पिछले महीने 22 और 23 सितंबर को भुवनेश्वर में हिंदी और संस्कृत विषयों में शिक्षक शिक्षकों के 2,075 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों ने ओएसएससी से शिकायत की थी कि परीक्षा में सिलेबस से प्रश्न नहीं आए और सिलेबस के बाहर से आए हैं।

शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न पत्र की जांच की गई

अभ्यर्थियों की शिकायत के आधार पर आयोग की ओर से शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न पत्र की जांच की गई। यह पाया गया कि बड़ी संख्या में प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से थे। हालांकि यह चर्चा का विषय बन गया है कि कमेटी ने सिलेबस के बाहर से प्रश्नपत्र कैसे तैयार किया, स्क्रीनिंग कमेटी स्क्रूटनी के दौरान इसे कैसे नहीं पकड़ पाई। अभ्यर्थियों के आरोपों में सत्यता होने के चलते हिंदी और संस्कृत शिक्षकों के पदों के लिए आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा को रद्द कर दिसंबर में दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]