Mission 2024: नमो-नमो से गूंजा गाजियाबाद, PM मोदी बोले- शिलान्यास और उद्घाटन अब हम ही करते हैं; फिर होगी वापसी
Mission 2024: नमो-नमो से गूंजा गाजियाबाद, PM मोदी बोले- शिलान्यास और उद्घाटन अब हम ही करते हैं; फिर होगी वापसी
Mission 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ के पोस्टर और गले में भगवा रंग का पटका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही जनसभा के पंडाल में प्रवेश करते हैं वैसे ही पूरा पंडाल नमो नमो की आवाज से गूंज उठता है। करीब डेढ़ साल बाद दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर का काम पूरा होने पर इसका उद्घाटन करने के लिए मैं दोबारा आपके बीच आऊंगा।
जागरण संवाददाता गाजियाबाद। आम दिनों में सुबह सात बजे तक वसुंधरा की सड़के सूनी रहती हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह वहां चहल पहल थी। पुलिसकर्मी हर चौराहे पर तैनात थे। सूरज जैसे-जैसे चढ़ता गया सड़क पर लोगों हुजूम जनसभा स्थल पर जाने के लिए बढ़ता गया। घड़ी में दस बजे थे और प्रधानमंत्री के आने का लगभग एक घंटे का समय शेष था। इस वक्त जनसभा स्थल में प्रवेश करने लिए गेटों पर लंबी लाइनें नजर आईं।
लोगों के हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ के पोस्टर और गले में भगवा रंग का पटका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही जनसभा के पंडाल में प्रवेश करते हैं वैसे ही पूरा पंडाल नमो नमो की आवाज से गूंज उठता है।
प्रधानमंत्री ने भी जनसभा में आए लोगों को निराश नहीं किया वे जनता के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचे। उन्होंने जनता का अभिवादन किया और नौ साल में किए कार्यों से रूबरू तो पूरे पंडाल से केवल एक ही आवाज आई नमो नमो नमो।
मोदी ने भी देर न करते हुए नमो भारत ट्रेन के सहारे विपक्षियों को यह कहते हुए खुली चुनौती दी कि अब जिस प्रोजेक्ट शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। करीब डेढ़ साल बाद दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर का काम पूरा होने पर इसका उद्घाटन करने के लिए मैं दोबारा आपके बीच आऊंगा।
यह वाक्य खत्म होते ही जनता पूरे जोश में आ गई और मोदी-मोदी के नारे लगाकर मानो उसने प्रधानमंत्री द्वारा विपक्षियों को दी चुनौती में उनका साथ देने की सहमति दे दी। इसे देखकर तो लोगों ने कहा कि पीएम मिशन 2024 का आगाज कर चुके हैं। फिलहाल उनके सामने कोई दूसरा चेहरा प्रधानमंत्री के रूप में उतना प्रभावशाली नहीं है। देखना यह है कि पंडाल में गूंजी नमो की गूंज चुनाव में लोकसभा की कितनी सीटों पर सुनाई देगी।
Mission 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ के पोस्टर और गले में भगवा रंग का पटका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही जनसभा के पंडाल में प्रवेश करते हैं वैसे ही पूरा पंडाल नमो नमो की आवाज से गूंज उठता है। करीब डेढ़ साल बाद दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर का काम पूरा होने पर इसका उद्घाटन करने के लिए मैं दोबारा आपके बीच आऊंगा।
जागरण संवाददाता गाजियाबाद। आम दिनों में सुबह सात बजे तक वसुंधरा की सड़के सूनी रहती हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह वहां चहल पहल थी। पुलिसकर्मी हर चौराहे पर तैनात थे। सूरज जैसे-जैसे चढ़ता गया सड़क पर लोगों हुजूम जनसभा स्थल पर जाने के लिए बढ़ता गया। घड़ी में दस बजे थे और प्रधानमंत्री के आने का लगभग एक घंटे का समय शेष था। इस वक्त जनसभा स्थल में प्रवेश करने लिए गेटों पर लंबी लाइनें नजर आईं।
लोगों के हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ के पोस्टर और गले में भगवा रंग का पटका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही जनसभा के पंडाल में प्रवेश करते हैं वैसे ही पूरा पंडाल नमो नमो की आवाज से गूंज उठता है।
प्रधानमंत्री ने भी जनसभा में आए लोगों को निराश नहीं किया वे जनता के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचे। उन्होंने जनता का अभिवादन किया और नौ साल में किए कार्यों से रूबरू तो पूरे पंडाल से केवल एक ही आवाज आई नमो नमो नमो।
मोदी ने भी देर न करते हुए नमो भारत ट्रेन के सहारे विपक्षियों को यह कहते हुए खुली चुनौती दी कि अब जिस प्रोजेक्ट शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। करीब डेढ़ साल बाद दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर का काम पूरा होने पर इसका उद्घाटन करने के लिए मैं दोबारा आपके बीच आऊंगा।
यह वाक्य खत्म होते ही जनता पूरे जोश में आ गई और मोदी-मोदी के नारे लगाकर मानो उसने प्रधानमंत्री द्वारा विपक्षियों को दी चुनौती में उनका साथ देने की सहमति दे दी। इसे देखकर तो लोगों ने कहा कि पीएम मिशन 2024 का आगाज कर चुके हैं। फिलहाल उनके सामने कोई दूसरा चेहरा प्रधानमंत्री के रूप में उतना प्रभावशाली नहीं है। देखना यह है कि पंडाल में गूंजी नमो की गूंज चुनाव में लोकसभा की कितनी सीटों पर सुनाई देगी।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :