Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Jagran BADLAV MSME Conclave का संचालन करेंगे ये इंडस्ट्री लीडर्स

Jagran BADLAV MSME Conclave का संचालन करेंगे ये इंडस्ट्री लीडर्स

देश का एमएसएमई क्षेत्र विनिर्माण सकल घरेलू उत्पाद में 6.11% और सेवा क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में 24.63% योगदान देता है। यह क्षेत्र देश में रोजगार सृजन और उत्पादकता के लिए महत्वपूर्ण है। हालाँकि इस क्षेत्र में अभी भी प्रगति की काफी संभावनाएँ हैं लेकिन इस क्षेत्र में कई चुनौतियाँ भी हैं। जागरण न्यू मीडिया जागरण बदलाव का तीसरा संस्करण आयोजित कर रहा है।
रोजगार सृजन और देश की उत्पादकता के नजरिए से यह सेक्टर एक महत्वपूर्ण सेक्टर है।


बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: देश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। एक बड़ी आबादी रोजगार के लिए इस पर निर्भर है। देश का MSME सेक्टर मैन्यूफैक्चरिंग GDP में 6.11% व सर्विस GDP में 24.63% का योगदान देता है।

रोजगार के नजरिए से MSME महत्वूर्ण सेक्टर

रोजगार सृजन और देश की उत्पादकता के नजरिए से यह सेक्टर एक महत्वपूर्ण सेक्टर है। हालांकि अभी भी इस सेक्टर में आगे बढ़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं, लेकिन इसके साथ ही इस सेक्टर के सामने चुनौतियां भी काफी हैं।
एक व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल माध्यमों का एडॉप्टेशन, आसान बैंकिग प्रॉसेस आदि कुछ ऐसी जरूरते हैं जो इस सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके अतिरिक्त MSMEs के लिए सबसे बड़ी चुनौती है फंड रेज करना। इन सभी मुद्दों पर वर्तमान समय में काम करने की जरूरत है।
जागरण बदलाव का तीसरा संस्करण

MSMEs से जुड़े इन्हीं सारे प्रमुख मुद्दों पर खास चर्चा करने के लिए Jagran New Media द्वारा Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।

Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 में विभिन्न इंडस्ट्री के एक्सपर्ट हिस्सा ले रहे हैं। जो MSMEs से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस आय़ोजन में पैनल डिस्कशन, इंटरव्यू, फायरसाइड चैट आदि के द्वारा MSMEs का मार्गदर्शन करेंगे।
कौन हैं मॉडरेटर?

विभिन्न इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ इस इवेंट में एक्सपर्ट मॉडरेटर एक ऑर्गेनाइज डिस्कशन आयोजित करेंगे। चलिए जानते हैं Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 में शामिल हो रहे मॉडरेटर्स के बारे में- ‘देश की MSMEs को सशक्त करने में योदगान देतीं इनोवेटिव डिजिटल टेक्नोलॉजी’ इस मुद्दे पर आयोजित हो रहे सेशन को संचालित करने की जिम्मेदारी है Grant Thorton के Partner National Leader- Client National Market (Trust & Transformation), Jaspreet Singh पर।



जसप्रीत सिंह पिछले 2 दशकों से ज्यादा समय से डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिस्क, एंटरप्राइज रिस्क और एमर्जिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इनके पोर्टफोलियो में विभिन्न सेक्टर की कम्पनियां शामिल हैं। इन्होंने अभी तक फाइनेंस, टेलीकॉम, आईटी, ई-कॉमर्स, फिनटेक, प्रोफेशनल सर्विस, फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि कई सेक्टर की कम्पनियों को कंसल्टिंग सर्विस प्रदान की हैं। इनके द्वारा पैनल डिस्कशन का संचालन होने से निश्चित ही एक सार्थक चर्चा देखने को मिलेगी।
Piyush Doshi करेंगे दूसरे सेशन का संचालन

इसके अतिरिक्त ‘अंडरस्टैण्डिंग द बिल्डिंग ब्लॉक्स- एक सफल बिजनेस की शुरूआत व संचालन कैसे करें?’ मुद्दे पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस पैनल डिस्कशन के संचालन की जिम्मेदारी Foundation for Economic Development के Operating Partner, Piyush Doshi ने ली है। सोशल सेक्टर में आने से पहले करीब 25 वर्षों तक पीयूष मैनेजमेंट कंसल्टिंग, एग्जक्यूटिव सर्च और प्राइवेट इक्विटी के क्षेत्र में कार्य करते रहे।

इन्होंने ऑटो, स्टील, केमिकल और अन्य कई इंडस्ट्रिएल सेक्टर में स्ट्रेटजी और ऑपरेशन के क्षेत्र में मैनेजमेंट कंसल्टेंट की भूमिका में काम किया है। Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 के अन्य पैनल डिस्कशन व फायर साइड चैट को मॉडरेट कर रहे हैं Jagran Business की Consulting Editor, Geetu Moza व Jagran New Media के Video Head- News & Info, Nand Kumar Nair. बता दें Geetu Moza, वरिष्ठ बिजनेस जर्नलिस्ट हैं।

बिजनेस जर्नलिज्म के क्षेत्र में इन्हें दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है व इसके पूर्व ये कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में लीडरशिप की भूमिका में कार्य कर चुकी हैं। साथ ही Nand Kumar Nair, Jagran New Media ग्रुप के वीडियो हेड- न्यूज & इंफों हैं। ये भी जर्नलिज्म के क्षेत्र में एक दशक से ज्यादा समय से कार्यरत हैं व इससे पूर्व ऑटो, टेक और बिजनेस जर्नलिस्ट के रूप में मीडिया इंडस्ट्री में लीडरशिप की भूमिका निभा चुके हैं।
कहां होगा आयोजन?

Jagran BADLAV MSME Conclave का आयोजन 2 नवम्बर को शाम 3 बजे से दिल्ली के Hotel Park में होगा। इस इवेंट के प्रिजेंटिंग पार्टनर Dell Technologies पावर्ड बाय Intel व पार्टनर Funding Touch हैं। ऐसे में इस इवेंट से जुड़ना ज्ञानवर्द्धन व नेटवर्किंग के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी व डेलीगेट के रूप में जुड़ने के लिए विजिट करें
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]