Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Israel-Hamas War: क्यों फलीस्तीन के लिए इजरायल से बार-बार लड़ रहा हमास, नतीजे भुगत रही गाजा की जनता

Israel-Hamas War: क्यों फलीस्तीन के लिए इजरायल से बार-बार लड़ रहा हमास, नतीजे भुगत रही गाजा की जनता

Israel Hamas War हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर लगातार ताबड़तोड़ रॉकेट अटैक कर रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी के कई इलाकों को लगभग तबाह कर दिया है। इज जंग में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास की इजरायल से लड़ाई कोई नई नहीं है इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी।
Israel Hamas War इजरायल के हमास पर बढ़ रहे हमले।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Hamas War इजरायल और हमास के बीच जंग अब भीषण होती जा रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर लगातार ताबड़तोड़ रॉकेट अटैक कर रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी के कई इलाकों को लगभग तबाह कर दिया है।

हमास के हमले में जहां इजरायल के 1200 से ज्यादा लोग मारे गए, वहीं हमास के भी 1500 से ज्यादा लड़ाकू ढेर हो चुके हैं।




हमास की इजरायल (Israel Hamas War) से लड़ाई कोई नई नहीं है, इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी। दिसंबर 1987 में हमास को शेख अहमद यासीन द्वारा फलस्तीनी विद्रोह के फैलने के बाद स्थापित किया गया, जिसे पहले इंतिफादा के नाम से जाना जाता है।

अगले साल ही हमास ने घोषणा की कि फलस्तीन को इजरायली कब्जे से मुक्त कराना हर मुसलमान का धार्मिक कर्तव्य है।



हमास ने इजरायल पर पहली बार हमला करते हुए दो सैनिकों को मार दिया था। जिसके बाद इजरायल ने यासीन को गिरफ्तार कर लिया था।

हालांकि, यासीन को 1997 में मोसाद के एजेंटों को छोड़ने के बदले में छुड़ा लिया गया था। इसके बाद से इजरायल और हमास में कई बार छिटपुट लड़ाई हो चुकी है, लेकिन इस बार ये बड़ी जंग में बदल गई है।



फलस्तीन के हिस्सों को इजरायल से मुक्त कराने के लिए ही हमास बार बार हमले करता है, जिसका नुकसान गाजा की जनता को होता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]