Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Israel-Hamas War: 'गाजा को जीतने तक जारी रहेगी लड़ाई', PM नेतन्याहू ने खाई कसम; अबतक 4,137 फलस्तीनियों की मौत

Israel-Hamas War: 'गाजा को जीतने तक जारी रहेगी लड़ाई', PM नेतन्याहू ने खाई कसम; अबतक 4,137 फलस्तीनियों की मौत

Israel-Hamas War इजरायल-हमास युद्ध 15वें दिन भी जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि गाजा को जीतने तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने इजरायली सेना की कार्रवाई पर किसी तरह से रोक नहीं लगाने का भी संकेत दिया है।
Israel-Hamas War: 'गाजा को जीतने तक जारी रहेगी लड़ाई', PM नेतन्याहू ने खाई कसम (फोटो एपी/रायटर)

HIGHLIGHTSइजरायल-हमास युद्ध 15वें दिन भी जारी।
हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा।
इजरायल ने अपने नागरिकों को शहर खाली करने का दिया आदेश।

एपी, यरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध 15वें दिन भी जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि गाजा को जीतने तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने इजरायली सेना की कार्रवाई पर किसी तरह से रोक नहीं लगाने का भी संकेत दिया है।


दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा

हालांकि, दक्षिणी गाजा में इजरायल के हवाई हमले के बीच हमास आतंकियों ने दो अमेरिकी बंधकों को मुक्त कर दिया है। इजरायल ने बताया कि हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है। दोनों नागरिकों को 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हुए हमले के बाद आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था।
इजरायल ने अपने नागरिकों को शहर खाली करने का दिया आदेश

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने हिजबुल्लाह के साथ पिछले सप्ताह हुई भारी गोलीबारी के बाद लेबनान की सीमा से सटे किर्यत शमोना में मौजूद अपने नागरिकों को शहर खाली करने का आदेश दिया है।




गाजा में मारे गए 4,137 नागरिक

बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के चलते संयुक्त राष्ट्र महासचिव मिस्र और गाजा को जोड़ने वाला राफा बॉर्डर पर मौजूद हैं। वहीं, फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, गाजा पर इजरायल द्वारा की गई कार्रवाई में सैकड़ों बच्चों सहित करीब 4,137 नागरिक मारे गए हैं। जबकि दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इसके अलावा 13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]