Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Israel Hamas War: 'हमास गाजा में कर रहा व्यापक स्तर पर ईंधन का भंडारण...', IDF के प्रवक्ता ने किया दावा

Israel Hamas War: 'हमास गाजा में कर रहा व्यापक स्तर पर ईंधन का भंडारण...', IDF के प्रवक्ता ने किया दावा

Israel Hamas War इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 20वां दिन हैं। इजरायल की सेना लगातार हमास के आतंकियों को निशाना बना रही है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) लगातार हवाई हमले कर आतंकियों को नष्ट कर रहा है। इस बीच आईडीएफ ने यह सूचना दी है कि हमास के आतंकी बड़े स्तर पर ईंधन का सरक्षण कर रहे हैं।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता एलटीसी जोनाथन कॉनरिकस 


एएनआई, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाई है। इजरायल के जवाबी हमले से गाजा की हालत त्रस्त हो रखी है। इन सबके बीच बीते दिन रॉकेट हमले में गाजा के अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो हजारों घायल हो गए। अस्पताल ने बार बार अपने सारे संसाधन खत्म होने की सूचना दे रहा है। इस बीच इजरायल रक्षा बल (IDF) ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें हमास के आतंकियों के पास भारी मात्रा में ईंधन जमा होने की बात कही है।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता एलटीसी जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, "गाजा पट्टी पर शासन करने वाला हमास ईंधन का भंडारण कर रहा है। इन ईंधनों में डीजल, बेंजीन और अन्य प्रकार के ईंधन शामिल हैं। यह सब गाजा पट्टी के अंदर किया जा रहा है और यह ईंधन अस्पतालों को कई दिनों तक चलाने के लिए और पानी के पम्प को चलाने के लिए पर्याप्त है। बस उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। हमास अपनी युद्ध-लड़ने की क्षमताओं के लिए सारा ईंधन अपने पास रखना पसंद करता है और गाजा के नागरिकों को इसके बिना छोड़ दिया है..."

ईंधन की कमी के कारण राहत सामग्री पहुंचने में हो रही देरी

गाजा में इजरायली बमबारी बढ़ जाने से वहां पर राहत सामग्री की आपूर्ति बाधित हो गई है, जो राहत सामग्री पहुंची है उसका वितरण नहीं हो पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि डीजल-पेट्रोल के अभाव में मिस्त्र से पहुंची सामग्री को वितरित करने वाले वाहन नहीं चल पा रहे हैं। रफाह बॉर्डर के जरिये अभी तक सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री, पानी और दवाएं ही गाजा पहुंची हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]