Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IND vs ENG: 'भारत की पार्टी बिगाड़ दो', खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्‍लैंड में पूर्व कप्‍तान ने भरा जोश, दे डाली अहम सलाह

IND vs ENG: 'भारत की पार्टी बिगाड़ दो', खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्‍लैंड में पूर्व कप्‍तान ने भरा जोश, दे डाली अहम सलाह

इंग्‍लैंड की टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है और उसके वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो चुकी है। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्‍तान नासिर हुसैन ने टीम में जोश भरने का काम किया और कहा कि भारत की पार्टी बिगाड़ दो। इंग्‍लैंड को अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेलना है।
इंग्‍लैंड और भारत के बीच रविवार को इकाना स्‍टेडियम में मैच खेला जाएगा

HIGHLIGHTSIND vs ENG: इंग्‍लैंड को अपना अगला मैच भारत के खिलाफ इकाना स्‍टेडियम में खेलना है
IND vs ENG: नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड को सलाह दी कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ गेम खेलकर भारत को मात दें
IND vs ENG: इंग्‍लैंड की टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की टीम को सलाह दी है कि वो लखनऊ में भारत को मात देने की पूरी कोशिश करे। हुसैन ने कहा कि इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड को अपना सर्वश्रेष्‍ठ मैच खेलकर भारत की पार्टी बिगाड़ने पर ध्‍यान देना चाहिए।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। इंग्‍लैंड टीम के कंधे झुके हुए हैं, जिसने पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं। भारत से अगर इंग्‍लैंड हारेगा तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इस समय इंग्‍लैंड की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।

नासिर हुसैन ने क्‍या कहा

खिलाड़‍ियों को इस हालत की जिम्‍मेदारी लेनी होगी। मैं उनमें से नहीं जो कहे कि अपने देश की साख के लिए खेलो, लेकिन अब इंग्‍लैंड को ऐसा करने की सख्‍त जरुरत है। इंग्‍लैंड को रविवार को लखनऊ में भारत की पार्टी बिगाड़ना चाहिए। उन्‍हें भारत और दुनिया को याद दिलाना चाहिए कि वो कितने दिग्‍गज क्रिकेटर्स रहे हैं और अभी भी हैं।
द हंड्रेड का दोष नहीं

नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए खिलाड़‍ियों को दोषी ठहराया है। कई लोगों का कहना है कि द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट का प्रभाव इंग्‍लैंड पर पड़ा, लेकिन नासिर हुसैन इसे सही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह सब फालतू के बहाने हैं।

मैंने अपने देश के लोगों की बातें सुनी कि यह गलती द हंड्रेड और ब्‍लास्‍ट की है। तथ्‍य तो यह है कि इंग्‍लैंड के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों ने ज्‍यादा 50 ओवर के मैच नहीं खेले। यह सब फालतू के बहाने हैं।
इंग्‍लैंड को क्‍या करना होगा

इंग्‍लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने सभी शेष मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उसे पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। 'बटलर ब्रिगेड' के पास 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है, लेकिन इसमें उसे अन्‍य टीमों के प्रदर्शन का सहारा भी लगेगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]