Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Home Loan Tips: समय से पहले खत्म हो जाएगा आपका होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर से प्रीपेमेंट जैसे तरीके आएंगे काम

Home Loan Tips: समय से पहले खत्म हो जाएगा आपका होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर से प्रीपेमेंट जैसे तरीके आएंगे काम

Home Loan Tips खुद के घर के सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन काफी मदद करता है। होम लोन को सही समय पर चुकाना बहुत जरूरी है। अगर हम सही समय पर होम लोन को नहीं चुकाते हैं तो यह हमारे क्रेडिट स्कोर को खराब करने के साथ कर्ज के बोझ में भी हमें दबा सकता है। ऐसे में समय से पहले होम लोन को चुकाने के लिए कई तरीके हैं।
समय से पहले खत्म हो जाएगा आपका होम लोन

HIGHLIGHTSहोम लोन की मदद से खुद के घर का सपना पूरा किया जा सकता है।
होम लोन को समय से पहले चुकाने की कोशिश करनी चाहिए।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होम लोन हमें एक तरफ घर का मालिकाना हक देता है तो दूसरी तरफ इसके जरिये हम टैक्स बेनिफिट का लाभ भी पा सकते हैं। होम लोन को सही समय पर नहीं चुकाया तो यह हमें वित्तीय तौर पर काफी प्रभावित करते हैं। ऐसे में कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमें कोशिश करना चाहिए कि हम समय से पहले होम लोन को चुका दें।

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप समय से पहले आसानी से होम लोन चुका सकते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर

आप अगर समय से पहले अपने होम लोन को चुकाना चाहते हैं तो आप बैलेंस ट्रांसफर के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको अपने लोन की राशि या बैलेंस को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना होता है। आपको उस बैंक में अपना बैलेंस ट्रांसफर करना चाहिए जो आपको कम ब्याज दर का ऑफर देता है।इस तरह आप होम लोन को समय से पहले चुका सकते हैं।
समय पर ईएमआई की करें पेमेंट

कई लोग ईएमआई का भुगतान करने में देरी करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें सही समय पर ईएमआई का भुगतान करना चाहिए। अगर आप देर से ईएमआई भरते हैं तो बैंक आप पर जुर्माना लगा सकती है। ऐसे में आप कर्ज के तले भी दब सकते हैं। आपको समय पर ईएमआई की पेमेंट करनी चाहिए और पेनल्टी से बचना चाहिए।


कोई और लोन ना लें

अगर आपने होम लोन लिया है तो आपको कोई दूसरा लोन नहीं लेना चाहिए। यह आपको वित्तीय रूप से परेशान कर सकता है। ऐसे में अतिरिक्त लोन ना लेना काफी समझदारी वाला काम होता है।

पहले लोन चुकाएं

आपको सर्वप्रथम अपने होम लोन को चुकाना चाहिए। इसके लिए आप सेविंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अगर समय से पहले लोन चुकाते हैं तो यह आपको एक तरह से वित्तीय रूप से सशक्त होने में मदद करता है।
प्रीपेमेंट

आप होम लोन को चुकाने के लिए रीपेमेंट के प्रोसेस को तेज कर सकते हैं। आप चाहे तो एक साथ भी होम लोन की राशि जमा कर सकते हैं। यह आपके ब्याज दर को कम करने में मदद करता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]