Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

CG Elections: 'भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं', सीएम भूपेश का बड़ा पलटवार

CG Elections: 'भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं', सीएम भूपेश का बड़ा पलटवार



मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने की भाजपा की आदत है। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके समय प्रदेश में हुए घोटालों के दोषियों पर कब कार्रवाई करेगी। भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जगदलपुर की सभा में दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने फिर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना चाहती है। यहां की खनिज संपदा पर भाजपा नेताओं की निगाह है। बार-बार उनका छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। भ्रष्टाचारियों को उलटा लटका देने के शाह के बयान पर भूपेश ने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को कब लटकाएंगे?
भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही धुल जाते हैं
मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने की भाजपा की आदत है। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके समय प्रदेश में हुए घोटालों के दोषियों पर कब कार्रवाई करेगी। भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं। हिमंत बिस्वा और अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं। इन पर लगे आरोपों की फाइलें अब धूल खा रही हैं।

अदाणी को दे दीं खदानें इसलिए बिजली महंगी

मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोहा, कोयला की खदानें अदाणी को दे दी गई हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदान भी अदाणी को दे दी गई। आखिर जब देश में कोयला है तो विदेश से क्यों मंगा रहे हैं? आज बिजली महंगी हो रही है क्योंकि चार हजार का कोयला 12 से 15 हजार रुपये में खरीद रहे हैं। एनटीपीसी को बाध्य करके महंगा कोयला खरीदवाया गया। मैंने तो अपने राज्य में बाहरी कोयले को एंट्री ही नहीं दी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]