Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

CG Election 2023: BJP बोली तीन C 'क्राइम, करप्शन और कमीशन' से चल रही बघेल सरकार, प्रदेश में हो रही सुपारी किलिंग

CG Election 2023: BJP बोली तीन C 'क्राइम, करप्शन और कमीशन' से चल रही बघेल सरकार, प्रदेश में हो रही सुपारी किलिंग



BJP के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन सी के जरिए सरकार को संचालित करने का काम किया है जिसमें क्राइम करप्शन और कमीशन शामिल हैं। पहले हत्या लूट चाकूबाजी महिला अपराध से लोगों के मन में भय था। अब शांत प्रदेश में सुपारी किलिंग जैसे जघन्य अपराध ने भी अपनी जगह बना ली है।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं।
मंगलवार को पत्रकारवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि महादेव एप के 20 लाख रुपये की वसूली के लिए 10 लाख रुपये में ओमप्रकाश साहू की और कुरुद में सम्पत्ति विवाद के चलते एक लाख रुपए की सुपारी देकर चंद्रशेखर गिरी की हत्या करा दी गई।

प्रदेश की भूपेश सरकार के अपराधगढ़ की सीरीज में एक नया एपिसोड और जुड़ गया है। टारगेट किलिंग के बाद अब सुपारी लेकर हत्या की जाने लगी है। छत्तीसगढ़ में अपराधगढ़ के साथ ही भूपेश राज में जंगलराज स्थापित हो गया है।



छत्तीसगढ़ की सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन ''सी'' के जरिए सरकार को संचालित करने का काम किया है, जिसमें क्राइम, करप्शन और कमीशन शामिल हैं। पहले हत्या, लूट, चाकूबाजी, महिला अपराध से लोगों के मन में भय था। अब शांत प्रदेश में सुपारी किलिंग जैसे जघन्य अपराध ने भी अपनी जगह बना ली है।

अपकरण कर फिरौती की मांग

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि-

मुख्यमंत्री बघेल पहले कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की अधिकारियों को डेडलाइन देते थे, लेकिन अब उन्हें डेडलाइन से ज्यादा हेडलाइन की चिंता होती है। कोरबा में 28 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया। इसके साथ ही फिरौती के रूप में 15 लाख रुपयों की मांग की गई।

पैसे नहीं देने की स्थिति सिर काट कर घर भेजने की धमकी दी गई। एनसीआरबी द्वारा मंगलवार को जारी वार्षिक (2020) रिपोर्ट में चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ बिहार से आगे है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]