'घबराया और डरा हुआ हूं...', इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
'घबराया और डरा हुआ हूं...', इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
हमास आतंकवादियों के हमले के बीच इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकू मनावलन काफी घबराए हुए है।समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी इस वीडियो में गोकू ने कहा मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक हम सुरक्षित हैं।
इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
HIGHLIGHTSइजरायल पर हमास आतंकवादी समूह का हमला
इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों ने अपनी आपबीती साझा की
हमास हमले में अब तक 300 लोगों की मौत
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल पर हमास आतंकवादी समूह के हमलों के बीच इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों ने अपनी आपबीती साझा की।
भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, वे भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं, लेकिन स्थिति बहुत तनावपूर्ण होने के कारण वे बेहद घबराए हुए और डरे हुए महसूस कर रहे हैं।
'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं'
इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय स्थल और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक, हम सुरक्षित हैं। हम भारतीय दूतावास के लोगों के संपर्क में हैं, हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है और हम जुड़े हुए हैं।'
'हमला 'बहुत तनावपूर्ण और डरावना' था'
एक अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा कि हमला 'बहुत तनावपूर्ण और डरावना' था। भारतीय दूतावास हमारे साथ संपर्क में है। वे हम पर नजर रख रहे हैं।' हमले के समय अपनी स्थिति साझा करते हुए एक अन्य छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा, 'यह सब बहुत अचानक हुआ, हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि इजरायल में धार्मिक छुट्टियां चल रही हैं। हमें सुबह-सुबह करीब साढ़े पांच बजे सायरन मिला। हम लगभग 7-8 घंटों तक बंकरों में थे, सायरन बजता रहा। हमें अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है।'
300 लोगों की मौत
बता दें कि शनिवार सुबह हमास के दर्जनों आतंकवादी अवरुद्ध गाजा पट्टी और पास के इजरायली शहरों में घुस गए और कई लोगों की हत्या कर दी। इजरायली मीडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार,कम से कम 300 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,500 से अधिक घायल हुए हैं। इस बीच, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और लगभग 1,700 लोग घायल हुए हैं।
हमास आतंकवादियों के हमले के बीच इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकू मनावलन काफी घबराए हुए है।समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी इस वीडियो में गोकू ने कहा मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक हम सुरक्षित हैं।
इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
HIGHLIGHTSइजरायल पर हमास आतंकवादी समूह का हमला
इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों ने अपनी आपबीती साझा की
हमास हमले में अब तक 300 लोगों की मौत
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल पर हमास आतंकवादी समूह के हमलों के बीच इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों ने अपनी आपबीती साझा की।
भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, वे भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं, लेकिन स्थिति बहुत तनावपूर्ण होने के कारण वे बेहद घबराए हुए और डरे हुए महसूस कर रहे हैं।
'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं'
इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय स्थल और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक, हम सुरक्षित हैं। हम भारतीय दूतावास के लोगों के संपर्क में हैं, हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है और हम जुड़े हुए हैं।'
'हमला 'बहुत तनावपूर्ण और डरावना' था'
एक अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा कि हमला 'बहुत तनावपूर्ण और डरावना' था। भारतीय दूतावास हमारे साथ संपर्क में है। वे हम पर नजर रख रहे हैं।' हमले के समय अपनी स्थिति साझा करते हुए एक अन्य छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा, 'यह सब बहुत अचानक हुआ, हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि इजरायल में धार्मिक छुट्टियां चल रही हैं। हमें सुबह-सुबह करीब साढ़े पांच बजे सायरन मिला। हम लगभग 7-8 घंटों तक बंकरों में थे, सायरन बजता रहा। हमें अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है।'
300 लोगों की मौत
बता दें कि शनिवार सुबह हमास के दर्जनों आतंकवादी अवरुद्ध गाजा पट्टी और पास के इजरायली शहरों में घुस गए और कई लोगों की हत्या कर दी। इजरायली मीडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार,कम से कम 300 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,500 से अधिक घायल हुए हैं। इस बीच, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और लगभग 1,700 लोग घायल हुए हैं।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :