सना रईस ने मुनव्वर फारुकी संग कही फ्लर्ट की बात, टीवी स्टार्स से इनसिक्योर हुए यूट्यूबर्स
सना रईस ने मुनव्वर फारुकी संग कही फ्लर्ट की बात, टीवी स्टार्स से इनसिक्योर हुए यूट्यूबर्स
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में वीकेंड का वार स्पेशल रहा। सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की और उन्हें फटकार भी लगाई। इसके अलावा कुछ सेलेब्स भी बिग बॉस 17 में शामिल हुए। इनमें कंगना रनोट और गिप्पी ग्रेवाल जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में वीकेंड का वार स्पेशल रहा। सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की और उन्हें फटकार भी लगाई। इसके अलावा कुछ सेलेब्स भी बिग बॉस 17 में शामिल हुए। इनमें कंगना रनोट और गिप्पी ग्रेवाल जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

बिग बॉस 17 एपिसोडिक अपडेट,
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड देखने को मिले। इस दौरान कई सेलेब्स ने शो में ग्लैमर का तड़का लगाया। हालांकि, ट्विस्ट होने की वजह से एलिमिनेशन भी कुछ अलग रहा। इसके अलावा भी शो में काफी मसाला देखने को मिला।
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में एलिमिनेशन सबसे बड़ी हाइलाइट रही। इसके अलावा शो में शामिल यूट्यूबर्स टीवी सेलेब्स से इनसिक्योर नजर आए। वहीं, दूसरी तरह सना रईस खान ने कहा कि मुनव्वर फारुकी ने उनके साथ फ्लर्ट किया।
ट्विस्ट से भरा रहा एलिमिनेशन
बिग बॉस 17 से पहले हफ्ते में एलिमिनेट होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद सुले नॉमिनेटेड थे। हालांकि, सलमान खान ने इस हफ्ते नवरात्रि स्पेशल होने की वजह से शो में नो एलिमिनेशन वीक की घोषणा कर दी।
.jpeg)
यूट्यूबर्स हुए परेशान
वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होने के बाद सभी यूट्यूबर्स और क्रिटर्स ने डिनर पर अपनी परेशानी शेयर की। अनुराग डोभाल ने कहा कि बिग बॉस टीवी से आए कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ ज्यादा ही भेदभाव कर रहे हैं और सिर्फ उन्हें ही तवज्जो दे रहे हैं। तहलका और अरूण मशेट्टी ने दावा किया कि उन्हें शो में सिर्फ खाली जगह भरने के लिए रखा गया है। यूट्यूबर्स ने कहा कि बिग बॉस 17 में सिर्फ विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी को अहमियत दी जा रही है। बातचीत के दौरान सना ने कहा कि मनारा चोपड़ा को भी मेकर्स अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या मुनव्वर ने सना संग की फ्लर्टिंग
बिग बॉस 17 के हालिया टास्क में मुनव्वर फारूकी ने सना रईस खान पर निशाना साधा और इल्जाम लगाया कि वो घर के मैटर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेतीं। वीकेंड का वार के बाद सना और मुनव्वर आपस में बात करते हुए नजर आए। कॉमेडियन ने सना से कहा कि वो घुलने-मिलने की कोशिश किया करें, ताकि वो उनसे ज्यादा कनेक्ट कर पाए। मुनव्वर फारूकी से बात करने के बाद सना जब दीमाग रूम में गईं, तो उन्होंने वहां, बैठे कंटेस्टेंट्स से कहा कि मुनव्वर उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि मुनव्वर को बात करते वक्त अपनी लिमिट पता होनी चाहिए
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड देखने को मिले। इस दौरान कई सेलेब्स ने शो में ग्लैमर का तड़का लगाया। हालांकि, ट्विस्ट होने की वजह से एलिमिनेशन भी कुछ अलग रहा। इसके अलावा भी शो में काफी मसाला देखने को मिला।
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में एलिमिनेशन सबसे बड़ी हाइलाइट रही। इसके अलावा शो में शामिल यूट्यूबर्स टीवी सेलेब्स से इनसिक्योर नजर आए। वहीं, दूसरी तरह सना रईस खान ने कहा कि मुनव्वर फारुकी ने उनके साथ फ्लर्ट किया।
ट्विस्ट से भरा रहा एलिमिनेशन
बिग बॉस 17 से पहले हफ्ते में एलिमिनेट होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद सुले नॉमिनेटेड थे। हालांकि, सलमान खान ने इस हफ्ते नवरात्रि स्पेशल होने की वजह से शो में नो एलिमिनेशन वीक की घोषणा कर दी।
.jpeg)
यूट्यूबर्स हुए परेशान
वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होने के बाद सभी यूट्यूबर्स और क्रिटर्स ने डिनर पर अपनी परेशानी शेयर की। अनुराग डोभाल ने कहा कि बिग बॉस टीवी से आए कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ ज्यादा ही भेदभाव कर रहे हैं और सिर्फ उन्हें ही तवज्जो दे रहे हैं। तहलका और अरूण मशेट्टी ने दावा किया कि उन्हें शो में सिर्फ खाली जगह भरने के लिए रखा गया है। यूट्यूबर्स ने कहा कि बिग बॉस 17 में सिर्फ विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी को अहमियत दी जा रही है। बातचीत के दौरान सना ने कहा कि मनारा चोपड़ा को भी मेकर्स अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या मुनव्वर ने सना संग की फ्लर्टिंग
बिग बॉस 17 के हालिया टास्क में मुनव्वर फारूकी ने सना रईस खान पर निशाना साधा और इल्जाम लगाया कि वो घर के मैटर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेतीं। वीकेंड का वार के बाद सना और मुनव्वर आपस में बात करते हुए नजर आए। कॉमेडियन ने सना से कहा कि वो घुलने-मिलने की कोशिश किया करें, ताकि वो उनसे ज्यादा कनेक्ट कर पाए। मुनव्वर फारूकी से बात करने के बाद सना जब दीमाग रूम में गईं, तो उन्होंने वहां, बैठे कंटेस्टेंट्स से कहा कि मुनव्वर उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि मुनव्वर को बात करते वक्त अपनी लिमिट पता होनी चाहिए
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :